/newsnation/media/media_files/2026/01/17/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-2026-01-17-14-10-33.jpg)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Photograph: (Jio Hotstar)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Week Recap: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो में इस समय चौथी पीढ़ी चल रही है. जिसमें अरमान और अभीरा की लाइफ दिखाई जा रही है. इस हफ्ते की बात करे तो शो में काफी ड्रामा देखने को मिला. इस हफ्ते मायरा का बर्थडे हाईलाइट रहा. जिसमें काफी ड्रामा देखने को मिला और सप्ताह के अंत तक अरमान के सामने मेहर की सच्चाई आई और वो अब गिल्ट में जाता नजर आने वाला है.
मायरा के बर्थडे में हुआ तमाशा
इस हफ्ते ये रिश्ता क्या कहलाता है की शुरुआत पोद्दार परिवार के लिए खुशी से हुई. सभी लोग मायरा का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. अभीरा ने अरमान से कहा था कि वो सिर्फ घरवालों के बीच पार्टी करेंगे. वहीं, अभीरा अपनी बेटी के लिए हाथों से केक बनाती है. लेकिन दूसरी ओर वो रजत की बेटी को घर में रखती है और उसकी सच्चाई सिर्फ विद्या को पता होती है. अब पार्टी में तमाशा शुरू होता है मेहर और मित्तल की एंट्री से, जिन्हें देख अभीरा गुस्सा हो जाती है. वहीं, दोनों मायरा के लिए डॉल हाउस वाला केक लाते है. ऐसे में अभीरा का मन खराब हो जाता है. लेकिन अरमान मायरा को समझता है और वो अभीरा का बनाया केक खाते है.
मेहर की सच्चाई आई सामने
वहीं, इस हफ्ते ड्रामा तब शुरू होता है जब पार्टी मे मित्तल और मेहर रजत की बेटी को देख लेते हैं और उसकी सच्चाई पूरे घरवालों को बता देते हैं. ऐसे में अरमान हैरान रह जाता है. तभी अभीरा उसे बताती है कि रजत का मर्डर सच में मेहर ने किया है और उसने केस में एक अपराधी का बचाया है. मेहर की सच्चार् जानकर अरमान गिल्ट में चला जाता है. ऐसे में दादी सा लेकर सभी घरवालें अरमान का समझाने की कोशिश करते लेकिन को खुद की जान लेने के बारे में भी सोचने लगता है. अब शो में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान दोबारा मेहर का केस ओपन करने वाला है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us