Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Recap: अभीरा के सामने आई मेहर की सच्चाई, तो ससुराल में परेशान हुई कियारा, जानें इस हफ्ते क्या-क्या हुआ?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Week Recap: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस हफ्ते काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिले. चलिए जानते हैं, शो में क्या-क्या हुआ.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Week Recap: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस हफ्ते काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिले. चलिए जानते हैं, शो में क्या-क्या हुआ.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Photograph: (JioHotstar)

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Week Recap: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस समय काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में कियारा और अभीर की शादी के बाद कृष ने पोद्दार फर्म बेच दिया था. ऐसे में अरमान के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई थी. अपने परिवार को बचाने के लिए अरमान एक ऐसे केस में फंस जाता है, जिसमें वो एक गुनहगार को आजादी दिला देता है. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस पूरे हफ्ते क्या क्या ड्राम देखने को मिला है. 

Advertisment

केस में बुरा फंसा अरमान

इस हफ्ते शो में देखने को मिला कि अपने परिवार को बचाने और पोद्दार फर्म को वापस पाने के लिए अरमान मित्तल की बेटी का मर्डर केस लेता है. अरमान केस जीत जाता है और मित्तल की बेटी मेहर को आजादी मिल जाती है. लेकिन असल में मेहर ने रजत का मर्डर किया होता है. शो में आगे अरमान की जीत पर पार्टी होती है, जिसमें अभीरा को एक महिला दिखती है, जो उसे बताती है कि वो रजत की पत्नी है और अरमान ने एक कातिल को बेकसूर साबित किया है. मेहर की सच्चाई जानकर अभीरा हैरान रह जाती है. वहीं, अनीता अंत में जहर खा लेती है और अभीरा से वादा मांगती है कि वो उसे इंसाफ दिलाए.

ससुराल में परेशना हुई कियारा

दूसरी ओर शो में कियारा और अभीर की शादी के बाद गोएंका हाउस में कियारा को परेशानी हो रही है. सुरेखा बात-बात पर कियारा को अभीर की पहली पत्नी चारू से कंपेयर करती है. कियारा पहले तो कुछ नहीं कहती है, लेकिन बाद में वो सुरेखा को सुना देती है. कियारा सुरेखा से कहेगी कि वो चारू की जगह लेने नहीं आई है और उसे पसंद नहीं है कि उसे चारू से कंपेयर किया जाए. ऐसे में अभीर ये सुन लेता है. शो में ये भी दिखाया गया कि सुरेखा अभीर को कियारा के बारे में भड़काती है. वहीं, ये सब कियारा की मां मनीषा सुन लेती है. अब देखना होगा कि मनीषा इन सब में कैसे कियारा को बचाएगी. वहीं, अब अभीरा मेहर का सच जानने के बाद उसे जेल पहुंचाने की कोशिश करेगी. 

ये भी पढ़ें- TRP List: 'नागिन 7' के आते ही गिरी 'अनुपमा' की रेटिंग, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का भी हाल बेहाल

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler
Advertisment