/newsnation/media/media_files/2026/01/09/trp-list-2026-01-09-13-07-51.jpg)
TRP LIST Photograph: (JioHotstar)
TRP List: टीवी की दुनिया में हर हफ्ते शोज की टीआरपी रेटिंग्स आती है. जिससे ये पता चलता है कि दर्शकों को कौन सा शो सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. इसके साथ ही शो के मेकर्स भी अपनी कहानी पर काम करते हैं. ऐसे में अब ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने साल 2026 के पहले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. एकता कपूर के नए शो 'नागिन 7' ने आते ही पहले हफ्ते पर टॉप 5 में जगह बना ली है और 'अनुपमा' जैसे शो को पीछे कर दिया है. चलिए देखते हैं, इस हफ्ते कौन सा शो किस नंबर पर है.
टॉप 5 से बाहर हुआ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'
राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) पिछले काफी हफ्ते से टॉप 5 से बाहर है और नए साल के पहले हफ्ते पर भी शो का ऐसा ही हाल है. इस वीक सीरियल को 1.8 टीआरपी रेटिंग मिली है और ये छठे नंबर पर है. वहीं, टीवी के पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ्स 3' (Laughter Chef 3) 1.8 टीआरपी के साथ टॉप 5 में पहुंचा है. उड़ने की आशा (Udne Ki Asha) 1.9 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
अनुपमा से आगे निकला 'नागिन 7'
एकता कपूर के शो नागिन 7 ने आते ही धमाल मचा दिया है और इसने हमेशा नंबर 1 पर रहने वाले अनुपमा (Anupamaa) को पीछे कर दिया है. रुपाली गांगुली का सो इस हफ्ते 2.1 टीआरपी के साथ तीसरे नंबर पर है और 'नागिन 7' (Naagin 7) 2.1 टीआरपी के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले कुछ हफ्तों से ​टीवी के पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) ने लोगों का दिल जीता है और ये 2.2 रेटिंग के साथ इस बार भी नंबर 1 पर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss Marathi 6: क्या फिल्मों के बाद बिग बॉस मराठी में हिस्सा ले रहे श्रेयस तलपड़े? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us