Bigg Boss Marathi 6: क्या फिल्मों के बाद बिग बॉस मराठी में हिस्सा ले रहे श्रेयस तलपड़े? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

Bigg Boss Marathi 6: एक्टर श्रेयस तलपड़े को लेकर खबर आ रही थी कि वह 'बिग बॉस मराठी 6' का हिस्सा हो सकते हैं. अब एक्टर ने खुद इसकी सच्चाई बताई है.

Bigg Boss Marathi 6: एक्टर श्रेयस तलपड़े को लेकर खबर आ रही थी कि वह 'बिग बॉस मराठी 6' का हिस्सा हो सकते हैं. अब एक्टर ने खुद इसकी सच्चाई बताई है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bigg Boss Marathi

Bigg Boss Marathi Photograph: (Colors Marathi/shreyas talpade)

Bigg Boss Marathi 6: बिग बॉस एक ऐसा शो है जो सालों से लोगों के दिलों पर राज करता आ रहा है. हिंदी भाषा में शूरू हुआ ये शो लोगों को इतना पसंद आया कि फिर इसे अन्य भाषाओं मराठी, तमिल , तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली चैनल में भी  टेलिकास्ट किया जाने लगा. ऐसे में अब बिग बॉस मराठी का छठा सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है और हाल ही में शो का प्रोमो भी जारी किया गया था. इस बीच खबरें आ रही थी कि बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) शो में हिस्सा लेने जा रहे हैं. अब एक्टर ने खुद इस बारे में सच्चाई बताई है.

Advertisment

क्या बिग बॉस में नजर आएंगे श्रेयस तलपड़े? 

श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि वो  'बिग बॉस मराठी 6' में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ले सकते हैं. लेकिन अब एक्टर ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने टेली टॉक संग बातचीत में इन खबरों को गलत बताते हुए कहा- 'ये आजकल अजीब ही चीज बन चुकी है. ये गलत खबरें हैं, कृप्या करके इन्हें नजरअंदाज करें. दुर्भाग्यपूर्ण, एक्टर इन दिनों आसान निशाना होते हैं और कुछ लोग नजर में आने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.' एक्टर के बयान के बात ये तो साफ हो गया है कि वो 'बिग बॉस मराठी 6' का हिस्सा नहीं होंगे.

कब और कहां देख सकेंगे शो? 

श्रेयस ने साफ किया है कि उनका फोकस एक्टिंग में ही हैं. वह इन दिनों फिल्मों और वेबसीरीज पर पूरा-पूरा ध्यान दे रहे हैं. एक्टर के अपकमिंग प्रोजेकट्स की बात करें तो उनके पास 2026 में कई फिल्में हैं, इनमें 'आजाद भारत', 'द गेम ऑफ गिरगिट' और 'वेलकम टू द जंगल' शामिल है. वहीं  'बिग बॉस मराठी 6' की बात करें तो इस शो को रितेश देशमुख होस्ट करते नजर आएंगे. ये शो 11 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और आप इसे कलर्स मराठी पर रात 8 बजे से देख सकते हैं. वहीं, ओटीटी पर ये जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- अमाल मलिक ने किया फरहाना भट्ट से प्यार का इजहार? Bigg Boss 19 की सक्सेस पार्टी का वीडियो हुआ वायरल

Bigg Boss Shreyas Talpade bigg boss marathi
Advertisment