/newsnation/media/media_files/2026/01/07/amaal-mallik-sing-song-for-farrhana-bhatt-in-dubai-bigg-boss-19-success-party-2026-01-07-13-09-54.jpg)
Amaal Mallik / Farrhana Bhatt Photograph: (Instagram)
Amaal Mallik Sing song For Farrhana Bhatt: सलमान खान का पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स दुबई में एक साथ रीयूनियन करते नजर आए. बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी फैंस के लिए ये किसी सरप्राइज से कम नहीं था. इस बीच सोशल मीडिया पर इस पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अमाल मलिक पार्टी में गाना गा रहे हैं, और फैंस ने कयास लगाया कि वो फरहाना के लिए गा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.
अमाल ने फरहाना के लिए गाया गाना?
दुबई में बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की सक्सेस पार्टी रखी गई. जिसमें अमाल मलिक ने लाइव गाना गाकर माहौल बना दिया. अमाल मलिक ने पार्टी में 'मैं हूं हीरो' गाना गाया. जिसके बाद फैंस ने रिएक्ट करते हुए कहा कि, 'अमाल मलिक फरहाना भट्ट के लिए गाना गा रहे हैं' वही दूसरे 'बिग बॉस 19' फेम अमाल मलिक के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "कुछ भी?? ऐसा कुछ नहीं था.' एक और यूजर ने लिखा, 'अमाल मलिक फरहाना भट्ट के लिए नहीं बल्कि दर्शकों के लिए गाना गा रहे हैं.' 'अमाल मलिक फरहाना नहीं तान्या के लिए गाना गुनगुना रहे हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'भाई व्यूज के लिए गलत बातें मत फैलाओ, वो फरहाना नहीं सबके लिए गाना गा रहा है.'
अमाल मलिक का वर्कफ्रंट
अमाल मलिक का वर्कफ्रंट काफी शानदार रहा है. अमाल ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों जैसे जय हो, रॉय, हीरो, एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, गोलमाल अगेन और भूल भुलैया 3 के लिए म्यूजिक दिया है. इतना ही नहीं, एक्टर ने कई गानों में अपनी आवाज भी दी है. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. हाल ही में वो टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 में भी नजर आए थे. इसके अलावा अमाल मलिक लगातार नए गाने और इंडिपेंडेंट म्यूजिक ट्रैक पर काम कर रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us