Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Recap: मायरा और वाणी के बीच फंसी अभीरा, इस हफ्ते पोद्दार हाउस में शुरू हुआ नया ड्रामा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Week Recap: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस हफ्ते पोद्दार हाउस में नया ड्रामा शुरू हो गया है. अभीरा अपनी बेटी मायरा और वाणी के बीच फंसती नजर आई. चलिए जानते हैं शो में इस हफ्ते क्या-क्या देखने को मिला.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Week Recap: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस हफ्ते पोद्दार हाउस में नया ड्रामा शुरू हो गया है. अभीरा अपनी बेटी मायरा और वाणी के बीच फंसती नजर आई. चलिए जानते हैं शो में इस हफ्ते क्या-क्या देखने को मिला.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Photograph: (JioHotstar)

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Week Recap: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. पिछले हफ्ते मायरा का बर्थडे हाईलाइट रहा था, जिसमें काफी ड्रामा देखने को मिला था और सप्ताह के अंत तक अरमान के सामने मेहर की सच्चाई सामने आ गई थी और सभी लोगों को पता चल गया था की वाणी के असली माता-पिता कौन है. वहीं, इस हफ्ते वाणी और मायरा के बीच अभीरा फंसती नजर आए. एक तरफ जहां अभीरा को वाणी की चिंता थी, वहीं दूसरी तरफ सभी घरवाले उसे घर से दूर भेजना चाह रहे थे.

Advertisment

वाणी-मायरा के बीच फंसी अभीरा

दरअसल, अभीरा वाणी की देखभाल कर रही है, जो विद्या और दादी सा को पसंद नहीं आ रहा है. विद्या वाणी को कुछ ऐसा कह देती है, जिस वजह से वो घर छोड़कर चले जाती है. फिर अभीरा उसे ढूंढती है, दूसरी ओर मेहर वाणी को देख लेती है और उसे कार से मारने की कोशिश करती है. लेकिम अभीरा वाणी को बचा लेती है. दूसरी ओर मायरा और वाणी के बीच में डांस कंपटीशन होता है, जिसमें दोनों के बीच अभीरा फंस जाती है. क्यों कही ना कही मायरा को लग रहा है कि उसकी मां का प्यार वाणी को मिल रहा है, जो उसे पसंद नहीं आ रहा. वहीं, अरमान फैसला लेता है कि वाणी को बोर्डिंग स्कूल भेजा जाएगा.

प्रेग्नेंसी में पपीता खा लेगी कियारा

दूसरी ओर कियारा की लाइफ में भी ड्रामा चल रहा है. जहां बार-बार सुरेखा उसे सुना रही है, जिस वजह से वो परेशान होती है. फिर शो में अचानक कियारा के पेट में दर्द होता और उसकी मां मनीषा और पिता भी घर आते हैं. तब मनीषा को पता चलता है कि सुरेखा ने कियारा को पपीते की सबजी खिलाई थी, जिस वजह से मनीषा गुस्सा हो जाती है. लेकिन बाद में डॉक्टर बताती है कि कियारा की पुरानी नशे की आदत की वजह से उसके पेट में दर्द है और प्रेग्नेंसी में दिक्कत हो रही है. अब शो में आगे देखने को मिलेगा कि कैसे सुरेखा कियारा का सच जानकार रिएक्ट करेगी. दूसरी ओर वाणी के जाने से अभीरा का हाल क्या होगा.

ये भी पढ़ें- YRKKH: प्रेग्नेंसी में कियारा का पपीता खिला देगी सुरेखा, शो में आएगा जबरदस्त द्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Yeh Rishta Kya Kehlata Hai episodes
Advertisment