YRKKH: प्रेग्नेंसी में कियारा का पपीता खिला देगी सुरेखा, शो में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट

Jan 23, 2026, 01:14 PM
Photo Credit : JioHotstar

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस समय वाणी का प्लॉट चल रहा है और अब वो अभीरा से दूर जाने वाली है.

Photo Credit : JioHotstar

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिला की मायरा और वाणी के स्कूल में डांस कंपटीशन होता है.

Photo Credit : JioHotstar

इसके बाद अरमान वाणी को बताएगा कि वो बॉर्डिंग स्कूल जाएगी और अभीरा और वो उससे मिलने आएंगे.

Photo Credit : JioHotstar

ऐसे में वाणी बेहद इमोशनल नजर आएगी, क्योंकि वो अभीरा के काफी क्लोज हो गई है.

Photo Credit : Jio Hotstar

वहीं, अभीरा भी वाणी के दूर चले जाने से दुखी हैं. वो कहीं ना कहीं चाहती है वाणी उसके साथ रहे.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी ओर कियारा की प्रेग्नेंसी में तबीयत खराब होने वाली है. वो पपीता की सबजी खा लेती है.

Photo Credit : JioHotstar

ऐसे में मनीषा सुरेखा को सुनाती है और सुरेखा भी खुद को कोसने लगीत है.

Photo Credit : JioHotstar

लेकिन डॉक्टर कहेगा की कियारा की नशे की लत की वजह से उसे दिक्कत हो रही है.

Photo Credit : JioHotstar