/newsnation/media/media_files/2025/12/24/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-2025-12-24-13-43-23.jpg)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Photograph: (JioHotstar/Anju Jadhav (Instagram))
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस समय काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. एक तरफ खुशी का माहौल है, अभीर और कियारा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और पोद्दार हाउस में बंटवारा भी नहीं हो रहा है. तो दूसरी तरफ कृष नई चाल चल रहा है और उसके सट्टे में फंसे होने की वजह से नई मुसीबत आने वाली है. इन सबके बीच अब अभीरा और अरमान की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री होने वाली है, खबर है कि 'कसौटी जिंदगी की' एक्ट्रेस शो का हिस्सा होने वाली है और शो में नया ट्विस्ट आने वाला है.
शो में इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री?
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अभिर और कियारा की शादी के बाद अब नया मोड़ आने वाला है. शो में आगे अरमान मुसीबतों में फंसता दिखाई देखा. शो का एक प्रोमो सामने आया था, जिसे देखकर लग रहा है कि अरमान अभीरा और अपने परिवार से दूर जाने वाला है. इन सबके बीच खबरें आ रही है कि शो में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं 'कसौटी जिंदगी की' में नजर आईं अंजू जाधव (Anju Jadhav) हैं, जो ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अनिका नाम की एक प्रोफेशनल लॉयर के रोल में नजर आएंगी.
इन शोज में नजर आ चुकी हैं अंजू
बता दें कि अंजू जाधव (Anju Jadhav) पहले भी कई टीवी शोज में नजर आ चुकी है.जिनमें 'दिल दे कर देखो', 'संकट मोचन महाबली हनुमान', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'कसौटी जिंदगी की' शामिल है. वहीं ये देखना दिलचस्प होगा कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उनकी एंट्री शो को क्या नया रुख देगी. दूसरी ओर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग ट्विस्ट की बात करें तो अनिका की मुलाकात अभीरा से एक अवॉर्ड सेरेमनी में होगी. अनिका की वजह से अब शो में अरमान और अभिरा की जिंदगी में कई नई चुनौतियां आएंगी.
ये भी पढ़ें- YRKKH: एक-दूजे के हुए कियारा-अभीर, पैसों के लिए तान्या को बली का बकरा बनाएगा कृष
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us