YRKKH: एक-दूजे के हुए कियारा-अभीर, पैसों के लिए तान्या को बली का बकरा बनाएगा कृष

Dec 23, 2025, 03:03 PM
Photo Credit : JioHotstar

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा ने घर का बंटवारा रोक दिया है और सभी लोग बेहद खुश है.

Photo Credit : JioHotstar

घर के सभी लोग मिलकर घर में किए गए बंटवारे को खत्म करते हैं और एक साथ रहने का वादा करते हैं.

Photo Credit : JioHotstar

अपकमिंग एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि कियारा और अभीरा शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

Photo Credit : JioHotstar

अभीर कियारा की मांग में सिंदूर भरेगा. इस दौरान घर के लोग इमोशनल भी नजर आएंगे.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी ओर शो में बंटवारा ना होने की वजह से अब कृष मुसीबत में फंस गया है और सट्टे से जुड़े लोग उसके पीछे हैं.

Photo Credit : JioHotstar

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कृष अपनी पत्नी तान्या को भी फंसाएगा और उससे पैसे लेगा.

Photo Credit : JioHotstar

कृष नशे में होने का नाटक करेगा और तान्या को उसके भाई की कंपनी से पैसे निकालकर देने के लिए कहेगा.

Photo Credit : JioHotstar