'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूही का दिल टूटेगा, वहीं अभिरा और अरमान का चादर के अंदर दिखेगा रोमांस

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आपको जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. शो में आपको ट्विस्ट नजर आने वाले है. एक बार फिर बिखर जाएगी रूही. अपने ही बच्चे के लिए तड़पती नजर आएगी.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आपको जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. शो में आपको ट्विस्ट नजर आने वाले है. एक बार फिर बिखर जाएगी रूही. अपने ही बच्चे के लिए तड़पती नजर आएगी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो अपनी कहानी से टीआरपी चार्ट में एक बार फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अभिर अभिरा से नाराज होता है. जिसके बाद वो घर जाने के लिए भी मना कर देता है. जिसके बाद बी -नानू पूरी तरह से टूट जाएंगे. 

Advertisment

अभिर अभिरा और सारे घरवालों से काफी ज्यादा नफरत करने लग जाता है. जिसके बाद वो काफी ज्यादा गुस्से में होता है. वहीं अरमान उसे मनाने के लिए जाता है, लेकिन वो मानने की जगह और ज्यादा नाराज हो जाता है और अरमान पर ही चिल्ला देता है. जिसके बाद अरमान वहां से चला जाता है. 

काजल और संजय भड़काएंगे घरवालों को 

अभिरा भी-नानू और स्वर्णा को समझाती है कि उनकी वजह से कुछ भी नहीं हुआ है. जिसके बाद वो पौद्दार हाउस आती है. जहां पर संजय और काजल सबको काफी ज्यादा भड़काने की कोशिश करते है. जिसके बाद विद्या बोलती है कि मैं नहीं चाहती की अभिर का साया मेरे पोते दक्ष पर पड़े. तभी वहां अभिरा आ जाती है और सारी बातें सुन लेती है. 

अपनी सास को सुनाएगी अभिरा 

अभिरा आकर बोलती है कि दक्ष मेरा बेटा है और मैं देख लूंगी कि मेरे बेटे को कैसे संभालाना है. कैसे नहीं. मुझे मेरे बेटे के लिए किसी की भी जरूरत नहीं है. जिसके बाद वो अपने बेटे को लेकर अपने कमरें में चली जाती है. 

अभिरा को शांत करवाएगा अरमान 

वहीं अभिरा अपने कमरे में जाकर काफी ज्यादा रोती है और वहीं अरमान उसे आकर शांत करता है और उसे चुप करवाता है. अभिरा अरमान से अपने दिल की बात कहती है. वहीं दूसरी ओर अरमान काफी ज्यादा टेंशन में होता है क्योंकि रोहित ने उसे अभिरा को सच बताने के लिए कहा हुआ है. 

टूटेगा रूही का दिल

वहीं आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पंडित जी आते है और कहते है कि दक्ष की पूजा में रूही नहीं बैठेगी. जिसके बाद रूही काफी ज्यादा टूट जाती है. वहीं उसे ऐसे देखकर अरमान चिल्ला देता है और रोहित काफी ज्यादा परेशान हो जाता है. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अंधेरी रात में सुनसान रास्ते पर फंसे राही-प्रेम, अनुपमा की बेटी के हाथों हुआ मर्डर?

Entertainment News Entertainment News in Hindi latest-news एंटरटेनमेंट न्यूज Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode Yeh Rishta Kya Kehlata Hai episodes Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler ये रिश्ता क्या कहलाता है ye rishta kya kehlata hai promo मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment