Anupamaa Spoiler: अंधेरी रात में सुनसान रास्ते पर फंसे राही-प्रेम, अनुपमा की बेटी के हाथों हुआ मर्डर?

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. आज 4 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anupamaa (8)

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: टीवी सिरियल अनुपमा में 15 साल लीप के बाद कहानी में ऐसा ट्विस्ट देखने को मिला है कि, ये शो लगातार टीआरपी पर नंबर 1 पर बना हुआ है और लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो में कल के एपिसोड में देखने को मिला की राही और माही के बीच झगड़ा हो जाता है, जिसे सुलझाने के लिए बा बीच में आती हैं और उन्हें गलती से राही का थप्पड़ लग जाता है और वो घर से चली जाती है. वहीं अब शो मे देखने को मिलेगा कि अनुपमा घर में वापस आएगी और उसे ऐसी चीजों के बारे में पता चलेगास जिसके बाद उसके होश उड़ जाएंगे.

Advertisment

अंधेरी रात में फंसे प्रेम-राही

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही परेशान होगी और फिर प्रेम उसे  एक लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाने का फैसला करेगा, ताकि उसे अच्छा महसूस हो सके. लेकिन अंधेरी रात में अचानक  उनकी कार खराब हो जाएगी और प्रेम बोनट खोलकर ठीक करने की कोशिश करेगा. इस दौरान राही अपने फोन में सिग्नल लाने की कोशिश करेगी. लेकिन सिग्नल नहीं मिलेगा. वहीं दूसरी ओर माही को पता चल जाएगा की राही-प्रेम एक साथ है, ऐसे में वो बार-बार प्रेम को फोन करेगी, लेकिन नेटवर्क ना होने की वजह से उसका फोन नहीं लगेगा.

अनुपमा की बेटी पर लगेगा आरोप?

वहीं, शो में ये भी देखने को मिलेगा कि अनुपमा घर में वापस आ जाएगी और सब से पूछेगी की बा कहा है?  हर कोई चुप रहेगा और फिर राही कहेगी कि- ' 'मुझसे बहुत बड़ी गलती...'  लेकिन इतने में ही बाहर खड़ी अनुपमा रसोई की एक वर्कर जोर से चिल्लाएगी कि 'तेरे मुंह में कीड़े पड़ें लड़की' और राही के ऊपर किचड़ फेंकेगी, फिर अनु और प्रेम उसे बचाएंगे. फिर वो कहेगी कि राही ने उसे जल्दी जाने नहीं दिया जिसकी वजह से उसका पति हॉस्पिटल में है और कोमा में चला गया है. वहीं, अनुपमा अब राही से क्या कहेगी और इस बात पर कैसे रिएक्ट करेगी ये अपकमिंग एपिसोड में देखने को पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: आधी रात को किया प्यार का इजहार, फिर क्यों पीछे हटे अविनाश, ईशा संग रिश्ते पर हुए एक्सपोज

anupamaa promo Anupamaa Spoiler tv show TV Show Anupamaa मनोरंजन मनोरंजन न्यूज़ anupamaa actor Anupamaa star cast Anupamaa Rupali Ganguly Anupamaa Entertainment News Entertainment news Hindi Anupamaa leap anupamaa show TV News Star Plus Show Anupamaa
      
Advertisment