Bigg Boss 18: आधी रात को किया प्यार का इजहार, फिर क्यों पीछे हटे अविनाश, ईशा संग रिश्ते पर हुए एक्सपोज

Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने ईशा से अपने दिल की बात कर कह दी थी. लेकिन अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्टर अपनी ही बात से पीछे हटते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
avinash (2)

Bigg Boss 18


Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में एक तरफ जहां काफी ज्यादा धमाल और लड़ाई देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ दो लोगों के बीच प्यार की कहानी पक रही है.  इस सीजन की शुरुआत से ही अविनाश मिश्रा, एलिस और ईशा सिंह की दोस्ती हो गई थी. लेकिन ईशा (Esha Singh) और अविनाश (Avinash Mishra) एक-दूसरे के ज्यादा क्लोज रहे.  दोनों एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहे. कुछ दिनों पहले अविनाश ने तो ईशा से अपने दिल की बात कर कह दी थी. लेकिन अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्टर अपनी ही बात से पीछे हटते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

ईशा संग रिश्ते पर अविनाश हुए एक्सपोज

दरअसल, बिग बॉस 18 का जो नया प्रोमो वीडियो सामने आया है,  जिसमें अविनाश जर्नलिस्ट के तिखे सवालों का सामना करते नजर आ रहे है. जब उनसे पूछा जाता है कि मिश्रा जी और सिंह साहब के बीच क्या चल रहा है. इस पर वो कहते हैं- 'वो मेरी बहुत अच्छी फ्रेंड है.'  फिर जब उनसे कहा जाता है कि ऐसा कुछ नहीं है जैसा सभी लोग कह रहे हैं, क्योंकि लोग  इसके बाद श्वेता पूछती हैं कि सिर्फ फ्रेंड ही है। ऐसा कुछ नहीं है जैसा सभी लोग कह रहे हैं. इस पर अविनाश कहते हैं- 'मैं उसे पसंद करता हूं लेकिन एक दोस्त की तरह' बता दें, कुछ दिन पहले अविनाश ने आधी रात को बेड पर ईशा से कहा था कि वो उन्हें पसंद करने लगे हैं. 

क्या बाहर अविनाश की गर्लफ्रेंड है

वहीं, जब अविनाश से ये सवाल किया जाता है कि क्या बाहर उनकी कोई गर्लफ्रेंड हैं. तो इस पर वो कहते हैं- 'जी मैं सिंगल हूं.'  बता दें, एक तरफ अविनाश कह रहे हैं कि ईशा सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त हैं.वहीं दूसरी तरह वो शो में कई बार शा सिंह को अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हुए नजर आ चुके हैं. वो हर बार ईशा का साथ देते हैं, उसे किसी भी परेशानी में नहीं देख पाते हैं. लेकिन अब एक्टर  ने अपनी फीलिंग्स से यू-टर्न ले लिया है. ऐसे में ये कहना गलता नहीं होगा कि अविनाश एक प्यार वाला एंगल बनाने की कोशिश कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: आधी रात को ईशा सिंह ने अविनाश को अपने साथ सुलाया, एक्टर बोले- 'मैं अंदर से...'

Bigg Boss 18 Date Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Entertainment News in Hindi Entertainment News Avinash Mishra Net Worth avinash mishra esha singh Bigg Boss 18 House मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment