‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की फेमस जोड़ी हुई अलग, शादी के 15 साल बाद रिश्ते में आई दरार

Yeh Rishta Kya kehlata hai Couple Separation: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम कपल की शादी टूट गई है. कपल ने 15 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है.

Yeh Rishta Kya kehlata hai Couple Separation: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम कपल की शादी टूट गई है. कपल ने 15 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
rishta

Yeh Rishta Kya kehlata hai Couple Separate

Yeh Rishta Kya kehlata hai Couple Separation: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम कपल की शादी टूट गई है. शो में अक्षरा की मां और पिता का रोल निभाने वाली जोड़ी लता सबरवाल ( Lata Sabharwal) और संजीव सेठ (Sanjeev Seth) रियल लाइफ में भी पति-पत्नी थे. लेकिन अब शादी के 15 साल बाद कपल ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर पति से अलग होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है.

Advertisment

15 साल बाद टूटी शादी

लता सबरवाल और संजीव सेठ के रिश्ते में दरार आ गई है. लता ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि वो अपने पति संजीव से अलग हो गई हैं. पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- 'लंबे समय की चुप्पी के बाद, मैं ऐलान करती हूं कि मैं (लता सबरवाल) अपने पति (संजीव सेठ) से अलग हो गई हूं. मुझे एक प्यारा बेटा देने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं. मैं उनकी आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देती हूं.' वहीं, एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि प्लीज मेरे और मेरे परिवार की शांति का सम्मान करें और इस बारे में कोई सवाल न पूछें या कॉल न करें. आभार.'

शो के सेट पर हुआ था प्यार 

lata sabharwal

बता दें,लता सबरवाल  ( Lata Sabharwal) से मिलने से पहले संजीव सेठ (Sanjeev Seth) की शादी हो चुकी थी. संजीव सेठ की पहली शादी टीवी एक्ट्रेस रेशम टिपनिस (Resham Tipnis) से हुई थी. लेकिन एक्टर का साल 2004 में ही रेशम से तलाक हो गया था. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लता सबरवाल से मिलने के बाद उन्हें एक्ट्रेस से प्यार हो गया. फिर एक्टर ने साल 2010 नें लता से शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी है. वहीं, अब शादी के 15 साल बाद लता ने पति से अलग होने का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें- धनुष की 'कुबेरा' ने खोली समाज की कड़वी सच्चाई की पोल, दमदार है फिल्म की कहानी

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Yeh Rishta Kya Kehlata Hai latest news in Hindi lata sabharwal मनोरंजन न्यूज़ sanjeev seth lata sabharwal news
      
Advertisment