/newsnation/media/media_files/2024/10/29/BG2C4yyjMRYISM93akKM.jpg)
Ye Rishta Kya kehlata Hai: टीवी के पॉपुलर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नये सीजन को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस सास-बहू ड्रामा में अभिरा और अरमान की नई कहानी दिखाई जा रही है. शो में ये किरदार समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित निभा रहे हैं. दोनों की शादी हो चुकी है और अभिरा प्रेग्नेंट है. हालांकि, उसकी प्रेग्नेंसी जोखिमभरी है और उसने बच्चा गिराने का फैसला किया है. लेकिन घर में अभिरा की ननद चारू की शादी के बीच उसके सारे प्लान बिगड़ गए हैं. अब तक हमने देखा कि अभिरा, चारू के साथ हुई रेप की घटना से काफी दुखी है, वह नीरज से उसकी शादी तोड़कर नीरज को जेल भेजना चाहती है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में हमें खूब सारा ड्रामा देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Jasmin Bhasin: बोटॉक्स से बिगड़ा चेहरा तो ट्रोल हुईं जैस्मीन भसीन, अब दिखती हैं ऐसी
चारू को इंसाफ दिलाने लड़ रही है अभिरा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि नये एपिसोड में कुछ बहुत ही बुरा होने वाला है. नीरज ने चारू के साथ जबरदस्ती की. अभिरा उसकी जान की दुश्मन बन गई है. वह कोर्ट में केस ले जाना चाहती है. इस बीच अभिरा की मां होने के खुलासे ने सब कुछ बिगाड़ दिया है. अब तक आपने देखा कि अभिरा और अरमान आउटहाउस में रह रहे हैं, क्योंकि रूही नहीं चाहती थी कि अभिरा घर में रहे. पूरा घर अभिरा के खिलाफ है फिर वह चारू को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रही है. अब शो में नीरज, अभिरा पर जानलेवा हमला करने वाला है.
नीरज करेगा अभिरा पर जानलेवा हमला
शो के लेटेस्ट एपिसोज में चार, अभिरा से बात करने आउटहाउस आएगी. वह उससे प्रेग्नेंसी और चारू के साथ हुई घटना के बारे में बात करती है. तभी वहां नीरज आता है और दोनों बहनों को बात करते हुए देख लेता है. नीरज उस आउटहाउस में आग लगा देता है जहां अभिरा और रूही फंस जाएंगी. अब देखना होगा कि अरमान कैसे दोनों को बचाएगा?
शो के एपिसोड में अभिरा चारू को समझाने की कोशिश करेगी कि वह इस शादी को तोड़ दे. लेकिन चारू परिवार का नाम खराब होने के डर से नीरज से शादी करने की जिद पर अड़ी रहेगी. अरमान को भी पता चल जाएगा कि चारू पर हमला करने वाला कोई और नहीं नीरज ही था तो वह उसे बेनकाब करने की प्लानिंग करता दिखेगा.बहरहाल, शो की आगे की कहानी और दिलचस्प होती जा रही है.