Jasmin Bhasin: बोटॉक्स से बिगड़ा चेहरा तो ट्रोल हुईं जैस्मीन भसीन, अब दिखती हैं ऐसी

जैस्मीन भसीन का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें वह पहचानने में भी नहीं आ रही हैं. लोग जैस्मीन का चेहरा देख भौचक्के रह गए और सवाल पूछने लगे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Jasmin Bhasin troll

Jasmin Bhasin Troll: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. इसकी वजह उनका नया लुक है. जैस्मीन को देखकर लोग कन्फ्यूज हो गए हैं. उनका चेहरा पहचानने में नहीं आ रहा है. ऐसे में फैंस ने जैस्मीन पर बोटॉक्स से लेकर फिलर्स करवाने के आरोप लगा दिए हैं. जैस्मीन हमेशा फैंस के बीट अपने चुलबुले स्वभाव के लिए दिलों पर राज करती हैं. वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Anushka sen ने 22 साल की उम्र में खरीद लिया करोड़ों का आलीशान घर, ऐसे की गृहप्रवेश पूजा

जैस्मीन के नये लुक ने सबको चौंकाया
जैस्मीन भसीन इन दिनों बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ लाइफ एंजॉय कर ही हैं. दोनों कपल को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है. लंबे समय से लोग इनकी शादी की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच जैस्मीन ने एक वीडियो शेयर करके सबके होश उड़ा दिए. इस वीडियो में जैस्मीन का बिगड़ा हुआ चेहरा देखने को मिला. फैंस उन्हें देखकर पहचान भी नहीं पाए.

दीवाली पर एथनिक लुक शेयर किया
जैस्मीन ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली के फेस्टिव सीजन में एक वीडियो शेयर किया. वह पीले रंग के सूट में अपने एथनिक लुक को फ्लॉन्ट कर रही थीं. मल्टी-ह्यूड दुपट्टे और झुमकों के साथ खिलाखिली रही थीं. 

फैंस ने उठाए बोटॉक्स पर सवाल
जैस्मीन भसीन वीडियो में खुश दिख रही थीं लेकिन उनकी पहले वाली हंसी बदल चुकी है. एक्ट्रेस के नये लुक को देख लोग समझ गए कि उन्होंने बोटॉक्स और फिलर्स करवाए हैं. जैस्मीन ने भी इस नये ट्रेंड को फॉलो किया है, लेकिन फिलर्स ने जैस्मीन की नेचुरल ब्यूटी खराब कर डाली जिससे उनके फैंस नाराज हो गए हैं. उनका फूला हुआ चेहरा साफ़ दिख रहा था. उनकी आँखें, होंठ और यहाँ तक कि गाल भी अलग दिख रहे थे.

जैस्मिन के फैन्स ने कमेंट सेक्शन में कई सवाल पूछे. एक ने लिखा, "आने चेहरे के साथ ये क्या कर लिया. आप बहुत खूबसूरत थीं" जबकि दूसरे ने लिखा, "जैस्मिन ने अपना चेहरा बदल लिया है." एक फैन बोला- "बोटॉक्स और फिलर्स की जरूरत नहीं थी, आपने हमें निराश किया."

ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh के दिल्ली कॉन्सर्ट के बाद कचरे का ढेर बन गया स्टेडियम, सड़ा खाना- प्लास्टिक देखकर भड़के खिलाड़ी

aly goni and jasmin bhasin jasmin bhasin and aly goni aly goni jasmin bhasin जैस्मीन भसीन जैस्मीन भसीन ट्रोल Jasmin Bhasin Big-Boss
      
Advertisment