YRKKH फेम एक्टर शादी के 6 साल बाद बनेंगे पापा, स्टार कपल ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

Rohit Purohit and Sheena Bajaj Become Parents Soon: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर रोहित पुरोहित और उनकी पत्नी शीना बजाज ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है.

Rohit Purohit and Sheena Bajaj Become Parents Soon: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर रोहित पुरोहित और उनकी पत्नी शीना बजाज ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
yeh rishta kya kehlata hai fame actor rohit purohit will become a father after 6 years of marriage sheena bajaj announce pregnancy

Rohit Purohit and Sheena Bajaj Become Parents Soon

Rohit Purohit and Sheena Bajaj Going To Be Parents Soon: टीवी के पॉपुलर कपल रोहित पुरोहित और शीना बजाज ने अपने सभी फैंस को एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है. जी हां, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर रोहित पुरोहित जल्द ही पापा बनने वाले हैं. शीना बजाज और रोहित ने खुद ये खुशखबरी फैंस को दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. 

Advertisment

शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में शीना बजाज और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं उनके पीछे एक बोर्ड रखा हुआ है, जिस पर लिखा है, 'हमारे पास एक बड़ी खबर है.' इसके बाद रोहित पुरोहित एक बोर्ड दिखते हैं, जिस पर लिखा है, 'हम एक्सपेक्ट कर रहे हैं, 2025 एक शानदार साल होगा.’ बाद में कपल एक बोर्ड दिखाता है, जिस पर मम्मी और डैडी लिखा हुआ है.

शीना बजाज ने फैंस से की ये रिक्वेस्ट

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए शीना बजाज ने कैप्शन में लिखा, 'आपकी प्रार्थनाओं की आवश्यकता है, प्लीज हमें , हमें आशीर्वाद दें, हमें बस इतना ही चाहिए, मैं अपने जीवन के मदरहुड चैप्टर का सामना करने के लिए शक्ति और साहस के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हूं, कृपया प्रार्थना करें कि मेरी जर्नी स्मूथ रहे. अपनी प्रेग्नेंसी की शुरुआती महीनों में अपने फैंस के साथ सबसे बड़ी खबर शेयर कर रही हूं.' वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी कपल को बधाई दे रहे हैं. 

आपको बता दें कि साल 2019 में शीना बजाज ने रोहित पुरोहित संग शादी की थी. वही अब शादी के 6 साल एक्ट्रेस अपने बच्चे का इस दुंबिया में स्वागत करने के लिए रेडी हैं. 

ये भी पढ़ें: 'हम क‍ितने 'गरीब' हैं', एक बार फिर फराह खान ने किसके घर को देखकर कही ये बात?

Entertainment News in Hindi latest Tv news TV News latest entertainment news Yeh Rishta Kya Kehlata Hai हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Rohit Purohit Yeh Rishta Kya Kehlata Hai star cast Sheena Bajaj
      
Advertisment