/newsnation/media/media_files/2025/04/30/1t2yUW8cdNmggRS5Iy28.jpg)
Arpita and Aayush Sharma House
Arpita and Aayush Sharma House: इन दिनों कॉरियोग्राफर, डायरेक्टर और अब यूट्यूबर भी बन चुकी फराह खान खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. जी हां, फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ बड़े-बड़े सेलीब्रिटीज के घर जाकर उनसे खाना बनवाते हुए नजर आ रही हैं. वहीं हाल ही में उन्हें सलमान खान की बहन अर्पिता और जीजा आयुष शर्मा के घर पर देखा गया. लेकिन जब फराह खान आयुष-अर्पिता के पेंटहाउस पहुंची , तो उसे देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गई.
आयुष शर्मा और अर्पिता खान का बांद्रा की आलीशान बिल्डिंग में बना ये घर बेहद खूबसूरत है. जी हां, उनक ये घर किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है. कपल का ये घर इतना आलीशान है कि इसे देखकर फराह खान और उनका कुक बार-बार बस यही कहता नजर आया, हम कितने गरीब हैं. आइए हम आपको इसके बारे में और डिटेल में बताते हैं.
बेहद खूबसूरत है अर्पिता और आयुष का घर
आपको बता दें कि फराह खान के लेटेस्ट व्लॉग में सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा के लग्जरी हाउस की झलक देखने को मिली है. इस वीडियो में देखने को मिला कि घर की एंट्रेंस पर तितलियों से बनी एक खूबसूरत पेंटिंग बनी है.
वहीं आप वीडियो में देखेंगे कि जब घर पर फराह और दिलीप एंट्री करते हैं, तो मेन गेट के बाहर ही सारे जूते- चप्पल आपको उतरे हुए नजर आ जाएंगे. मिनिमल एंटीरियर का बेहतरीन नमूना आप इस घर को कह सकते हैं, जहां इंटीरियर या डेकोरेशन के नाम पर कोई भी एक्स्ट्रा सजावट का सामान नहीं है. बल्कि घर में कंफर्ट को देखते हुए कई जगह सिटिंग एरिया बनाया गया है.
घर के किचिन में नहीं बनता खाना
वहीं अपने घर के प्राइवेट स्पेस दिखाते हुए आयुष शर्मा बताते हैं कि 'ये उनका कमरा और उनकी प्राइवेट बालकनी है. जबकि वो आहिल और अर्पिता का कमरा है.' ओपन स्पेस के साथ-साथ इस घर से बालकनी का व्यू भी बेहतरीन है. इस घर में आपको एक 10 सीटर डाइनिंग स्पेस भी है. वहीं इस घर का सबसे खूबसूरत और मेन अट्रैक्शन है एक बड़ी पेंटिंग, जो किसी और ने नहीं बल्कि खुद सलमान खान ने बनाई है.
इसके अलावा, किचिन की बात करें तो इस घर के किचिन में खाना तो नहीं बनता पर 4 बड़े-बड़े फ्रिज जरूर हैं. वहीं बातों-बातों में आयुष ने बताया कि उनके घर में खाना नहीं बनता बल्कि अर्पिता की मां सलमा खान के घर से टिफिन बनकर आता है. ये सुनकर फराह खान भी हैरान रह गईं.
ये भी पढ़ें: 'खेसारी लाल जब हीरो भी नहीं थे, तब से काम कर रही हूं', रानी चटर्जी का खेसारी पर फूटा गुस्सा, दे डाली ये धमकी