'Yeh Rishta Kya Kehlata Hai' 5000 एपिसोड पूरे होने पर मेकर्स ने शेयर किया मोंटाज, वीडियो से हर्षद चोपड़ा को हटाया

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 5000 Episodes: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 5000 एपिसोड पूरे होने पर मेकर्स ने एक मोंटाज शेयर किया. जिसमें हर्षद चोपड़ा के किरदार अभिमन्यु को हटा दिया है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 5000 Episodes: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 5000 एपिसोड पूरे होने पर मेकर्स ने एक मोंटाज शेयर किया. जिसमें हर्षद चोपड़ा के किरदार अभिमन्यु को हटा दिया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Photograph: (JioHotstar/Starplus)

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 5000 Episodes: टीवी का सबसे चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है  स्टार प्लस का सबसे लंबा चलने वाला शो है. जो साल 2009 से लोगों का मनोरंजन कर रहा हैं. शो के  5000 एपिसोड पूरे होने वाले हैं. ये एक ऐसा माइलस्टोन है जो टेलीविजन में बहुत कम सीरियल ही पूरे कर पाए हैं. ऐसे में शो के मेकर्स ने एक मोंटाज वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी पूराने लीड किरदार नजर आ रहे हैं. लेकिन तीसरी पीढ़ी अक्षरा को अकेले दिखाया गया है और अभिमन्यु यानि  हर्षद चोपड़ा को हटा दिया गया है. 

Advertisment

कैसा है मोंटाज वीडियो?

 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के मेकर्स ने जो मोंटाज शेयर किया है, उसमें चौथी पीढ़ी में लीड रोल निभा रहे समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित यानि  अभीरा और अरमान दोनों नजर आ रहे हैं. सबसे पहले शो में, पहली जनरेशन अक्षरा और नैतिक, दूसरी जनरेशन कार्तिक-नायरा, और तीसरी जनरेशन अक्षरा-अभिमन्यु यानि  प्रणाली राठौड और हर्षद चोपड़ा की कहानी दिखाई गई थी. ऐसे में मोंटाज वीडियो में ये सभी पीढ़ी नजर आ रही है. लेकिन  हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopra) इस थ्रोबैक वीडियो में नहीं दिखाए तो फैंस हैरान हो गए.  सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मेकर्स पर सवाल उठाना शुरू कर दिया.

हर्षद चोपड़ा को क्यों हटाया ?

दरअसल, शो के मेकर द राजन शाही ने पहले ये बात कंफर्म की थी कि हर्षद चोपड़ा और उनके बीच क्रिएटिव को लेकर मतभेत रहे हैं. राजन शाही ने कहा था कि हर्षद का "ओवर-पैशनेट" नेचर की वजह से उन्हें सेट पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वहीं, अब जो मोंटाज शेयर गया है और हर्षद का इससे गायब होना इस बात का सबूत है कि दोनों के बीच अभी भी विवाद चल रहा. वहीं, शो की बात करें तो इस समय पोद्दार परिवार के बीच बंटवारा चल रहा है और दादी सा ने घर छोड़ दिया है. इस वजह से अभीरा और अरमान के रिश्ते में भी परेशानी आ रही है. देखने होगा कैसे ये दोनों अपने परिवार को फिर से जोड़ते हैं.

ये भी पढ़ें- YRKKH: अपनी सास को खूब सुनाएगी अभीरा, एनिवर्सरी पर होने वाला है बवाल

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की प्रेयर मीट का Video हुआ लीक, पापा की याद में बेहद इमोशनल नजर आए सनी-बॉबी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Yeh Rishta Kya Kehlata Hai episodes
Advertisment