/newsnation/media/media_files/2026/01/21/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-2026-01-21-11-01-44.jpg)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Photograph: (Jio Hotstar)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का चर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 17 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. शो में फिलहाल चौथी पीढ़ी चल रही है और समृद्धि शुक्ला (Samriddhi Shukla) अभीरा और रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) अरमान के रोल में नजर आ रहे हैं. इन सालों में इस शो का हिस्सा कई कलाकार रहे. जिनमें से कुछ तो अब इस दुनिया को छोड़ चले गए हैं. चलिए जानते हैं, उनके नाम-
1. राकेश दीवाना (Rakesh Deewana)
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा और नैतिक की जब कहानी दिखाई गई थी तो राकेश दीवाना को देखा गया था. शो में उन्होंने ‘महाराज जी’ का किरदार निभाया था. लेकिन साल 2014 में बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद उन्हें कम्प्लीकेशन आ गए थे, जिस वजह से उनका निधन हो गया.
2. दिव्या भटनागर (Divya Batnagar)
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने शो में नौकरानी का रोल प्ले किया था. लेकिन साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान उनका 34 साल की उम्र में निधन हो गया था.
3. वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar)
एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में नक्श की दोस्त संजू का रोल प्ले किया था. इसके बाद एक्ट्रेस को कई शोज में देखा गया, जिनमें ‘ससुराल सिमर का’ और ‘रक्षा बंधन’ शामिल हैं. लेकिन साल 2022 में उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. खबर थी कि उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की वजह से अपनी जान ली.
4. ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh)
ये रिश्ता क्या कहलाता है में पुरुषोत्तम अजमेरा का रोल में नजर आए ऋतुराज सिंह भी अब इस दुनिया में नहीं है. उन्होंने नैतिक के परिवार के मामा के रूप में देखा गया था. एक्टर का साल 2024 में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था.
5. ललित मनचंदा (Lalit Manchanda)
ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आए एक और एक्टर की मौत हो गई है. इनका नाम ललित मनचंदा था और पिछले साल 2025 में ही एक्टर ने आत्महत्या कर ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो लंबे समय से मानसिक तनाव और आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे.
ये भी पढ़ें- YRKKH: अभीरा-अरमान के बीच वाणी की वजह से आएंगी दूरिया; पोद्दार हाउस जाने से मना करेगी सुरेखा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us