YRKKH: अभीरा-अरमान के बीच वाणी की वजह से आएंगी दूरिया; पोद्दार हाउस जाने से मना करेगी सुरेखा

Jan 20, 2026, 03:12 PM
Photo Credit : JioHotstar

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा के अलावा वाणी की वजह से पोद्दार हाउस के सब लोग परेशान है.

Photo Credit : Jio Hotstar

शो में अरमान और अभीरा क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे होते हैं, लेकिन वाणी की तबीयत की वजह से अभीरा को जाना पड़ता है.

Photo Credit : Jio Hotstar

विद्या को लगता है कि वाणी अरमान-अभीरा के बीच आ रही है. ऐसे में वो वाणी को घर से बाहर करने का प्लान करती है.

Photo Credit : Jio Hotstar

वहीं, कियारा अभीर को बताती है कि उन्हें खाने में पोद्दार हाउस जाना है, क्योंकि मकर संक्रांति में भी वो बिना खाए आ गए थे.

Photo Credit : Jio Hotstar

ये सुनकर अभीर बेहद खुश हो जाता है और पोद्दार हाउस जाने के लिए एक्साइटेड हो जाता है.

Photo Credit : Jio Hotstar

लेकिन जब कियारा सुरेखा को चलने को कहती है तो वो मना कर देती है कि उसे फोन नहीं आया तो वो नहीं जाएगी.

Photo Credit : Jio Hotstar

लेकिन बाद में वो तबीयत खराब का बहाना करती है और पोद्दार हाउस जाने से मना करती है.

Photo Credit : Jio Hotstar

दूसरी ओर मेहर वाणी और अभीरा से परेशान है और दोनों को मारने का प्लान बना रही है.

Photo Credit : Jio Hotstar