'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभीरा की शादी से टूटी रूही, किया कुछ ऐसा फैंस के बीच मच गई खलबली

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में रूही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गर्विता साधवानी ने हाल ही में कुछ ऐसा कर दिया है , जिससे फैंस के बीच खलबली मच गई है.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में रूही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गर्विता साधवानी ने हाल ही में कुछ ऐसा कर दिया है , जिससे फैंस के बीच खलबली मच गई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-26-Sep-2024-01-44-PM-8695

क्या शो से खत्म हुआ रूही का किरदार?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी के टॉप रेटेड शोज में से एक है. इन दिनों शो की कहानी लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है. लेटेस्ट एपिसोड में अरमान और अभीरा की शादी दिखाई जा रही है. हालांकि इस दौरान रूही ने दोनों की शादी न होने की पूरी कोशिश की लेकिन फिर भी दोनों की शादी हो गई. ये सीरियल अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इसी बीच शो में रूही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गर्विता साधवानी ने कुछ ऐसा कर दिया है , जिससे फैंस के बीच खलबली मच गई है

रूही के पोस्ट से मची खलबली

Advertisment

दरअसल, हाल ही में रूही ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देख नेटिजन्स टेंशन में आ गए हैं. रूही ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें वो दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'रूही की भावनाएं चरम पर थी, जब वह किसी भी कीमत पर अरमान को अपना बनाने की कोशिश कर रही थी. पिछले दो एपिसोड के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद  #रुहित फैमिली तैयार हो जाइए और सब खुश हो जाओ हो गई अभिमान की शादी.'

ये भी पढ़ें- Anjali Arora ने चोली पहन शेयर की तस्वीर, फिर बंद कमरे में किया ऐसा डांस देख मचल जाएंगे आप

क्या शो से खत्म हुआ रूही का किरदार?

वहीं रूही के इस पोस्ट को देख अब फैंस तरह तरह के क्यास लगा रहे हैं. कोई ये कह रहा है कि क्या 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से रूही का किरदार खत्म हो रहा है. तो वहीं कुछ लोग ये कह रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस अब शो छोड़ रही हैं. कुछ लोगों ने कमेंट किया कि चूंकि विद्या अरमान और अभीरा को अलग करने के लिए नकारात्मक किरदार निभाएंगी, इसलिए शायद रूही का किरदार खत्म हो जाएगा. हालांकि रूही ने अपने पोस्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो शो छोड़ रही है. 

ये भी पढे़ं- Jigra Trailer: भाई के लिए काटी नस, खाई गोलियां... 'जिगरा' ट्रेलर में आलिया भट्ट की एक्टिंग देख हो जाएंगे इमोशनल

Entertainment News latest-news Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Anita Raj yeh rishta kya kehlata hai Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler
Advertisment