Jigra Trailer: भाई के लिए काटी नस, खाई गोलियां', जिगरा' ट्रेलर में आलिया भट्ट की एक्टिंग देख हो जाएंगे इमोशनल

Jigra Trailer Released: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस अपने भाई के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार दिखीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Jigra (3)

Jigra Trailer Released

Jigra Trailer Released: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना (Vedang Raina) की अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. मेकर्स ने आज इसका ट्रेलर (Jigra Teaser Trailer) रिलीज कर दिया है. आलिया भट्ट ने इस फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'तैयार हैं? ये फिल्म एक भाई-बहन की कहानी पर आधारित हैं, जिसमें आलिया ने वेदांग की बहन की भूमिका निभाई है. ट्रेलर में ये दिखाया गया है कि कैसे अपने भाई के खातिर आलिया किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.

Advertisment

दमदार एक्शन करती दिखेंगी आलिया 

फिल्म जिगरा के ट्रेलर की शुरुआत होती है सत्या (आलिया ) से, जो टेबल में सर रखकर सोई हुई हैं और उन्हें एक फोन आता है. फिर सत्या को पता चलता है कि उसका भाई अंकुर (वेदांग रैना) ड्रग्स केस में फंस जाता है. अंकुर बहन से दूर परदेस में है. सत्या के पास अपने भाई को बचाने के लिए सिर्फ तीन महीने का ही वक्त है. उनके माता-पिता नहीं हैं और सत्या को अपने रिश्तेदारों से कोई उम्मीद नहीं. ऐसे में सत्या अपने भाई के लिए लड़ती हैं और उसे बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं. ट्रेलर में आलिया दमदार एक्शन करती नजर आ रही हैं, जो बेखौफ हैं और अपने भाई से मिलने के लिए नस काटने को भी तैयार हो जाती हैं. आखिर में एक्ट्रेस के डायलॉग ने लोगों का दिल जीत लिया जिसमें वो कहती हैं मैं सिर्फ अंकूर की बहन हूं. 

ये भी पढ़ें- अकेले में ही देखें ये वेब सीरीज, सुपर बोल्ड इंटीमेट सीन से हैं लबालब; जानें कहां पर हो रहीं स्ट्रीम

कब रिलीज होगी फिल्म?

ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं. एक ने लिखा- 'केजो कुछ सीरियस ला रहे हैं', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'ओके... यह रेगुलर बॉलीवुड मसाला से अलग लग रहा है' .'बता दें, फिल्म 'जिगरा' में आलिया लीड रोल के अलावा इसकी प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है. इस फिल्म का निर्देशन वसन बाला (Vasan Bala)  ने किया है. ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पापा बनने के बाद रणवीर सिंह ने पहली बार शेयर की फोटो, जानें किस तैयारी में हैं एक्टर

Jigra Jigra Trailer Entertainment News in Hindi Jigra movie Jigra Release Date Jigra Teaser Trailer film Jigra Vedang Raina Alia Bhatt film Jigra
      
Advertisment