/newsnation/media/media_files/2026/01/29/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-2026-01-29-15-15-58.jpg)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Photograph: (Starplus/JioHotstar)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सालों से दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करे हुए हैं. शो में आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट देखने को मिलते हैं जो फैंस को सीरियल से बांधे रखते हैं. इन दिनों शो में अभीरा-अरमान की जिंदगी मायरा और वाणी के इर्द-गिर्द घूम रही है. इस बीच में शो में 8 साल का लीप आने वाला है और एक बार फिर से अभीरा अपनी बेटी मायरा और अरमान से जुदा हो जाएगी. तो चलिए जानते हैं अब शो की कहानी में क्या देखने को मिलेगा.
शो में आएगा 8 साल का लीप?
ये रिश्ता क्या कहलाता है में 8 साल का लीप आने वाले हैं. शो में अब मायरा और वाणी दोनों बड़े हो जाएंगे. वहीं, अभीरा और अरमान की राहें एक बार फिर से अलग हो गई है. शो का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें सबसे पहले अभीरा को दिखाया गया है, जो एक गैराज में काम कर रही है. उसके साथ वाणी है, जिसका किरदार एक्ट्रेस सारा किल्लेदार निभा रही है. दोनों एक साथ गैराज में काम करके पैसा कमा रहे हैं और जिंदगी गुजार रहे हैं. दूसरी और अरमान के साथ मायरा है और एक बार फिर अभीरा अपनी बेटी से अलग है.
अभीरा से नफरत करेगी मायरा?
प्रोमो में आगे देखने को मिला है कि अरमान और मायरा पोद्दार हाउस में हैं और दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं. दादी सा को भी दिखाया गया है, जो अरमान से कहती हैं कि मायरा कही अपनी मां को भूल ना जाए, वहीं अरमान कहता है कि भूल जाएगी तो कोई फर्क नहीं पड़ेदा. शो में आगे देखने को मिलेगा कि मायरा अभीरा से नफरत करेगी क्योंकि वो उसे छोड़कर वाणी के साथ रह रही है. वहीं, शो में कई अन्य नए कलाकारों की भी एंट्री हो सकती है.
ये भी पढ़ें- YRKKH: प्रेग्नेंट कियारा का पानी में फिसलेगा पैर, अभीर का कैंसल कॉन्सर्ट बनेगी वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us