YRKKH: प्रेग्नेंट कियारा का पानी में फिसलेगा पैर, अभीर का कैंसल कॉन्सर्ट बनेगी वजह

Jan 28, 2026, 04:57 PM
Photo Credit : JIOHOTSTAR

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीर का लाइव कॉन्सर्ट होगा, लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से कियारा देखने नहीं जा पाएगी.

Photo Credit : JIOHOTSTAR

ऐसे में कियारा अपने होने वाली बेबी से बात करेगी और उसके हाथ से पानी का बोतल नीचे गिर जाएगा.

Photo Credit : JIOHOTSTAR

शो में आगे कियारा को एक फोन आएगा, जिसमें उसे पता चलेगा कि अभीर का कॉन्सर्ट कैंसल हो गया है.

Photo Credit : JIOHOTSTAR

कियारा को पता चलेगा कि उसके नशे की लत की वजह से शो कैंसल हुआ, ऐसे में पानी में उसका पैस फिसल जाएगा.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी ओर वाणी की जान के पीछे पड़ी मेहर स्कूल में आग लगा देगी.

Photo Credit : JioHotstar

स्कूल में वाणी, मायरा के अलावा अभीरा और अरमान भी वहां मौजूद होंगे.

Photo Credit : JioHotstar

अब देखना होगा कि कैसे अभीरा अपने पूरे परिवार को इस मुसीबत से बचाता है.

Photo Credit : JioHotstar