क्या 'ये है मोहब्बतें' का आएगा सीजन 2? खुद दिव्यांका-करण ने पोस्ट शेयर कर दिया बड़ा हिंट

Yeh Hai Mohabbatein 2: सोशल मीडिया करण और दिव्यांका अपनी सुपरहिट शो 'ये है मोहब्बतें' से जुडी एक अपडेट दी है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इस खबर में की करण और दिव्यांका ने क्या अपडेट दी है.

Yeh Hai Mohabbatein 2: सोशल मीडिया करण और दिव्यांका अपनी सुपरहिट शो 'ये है मोहब्बतें' से जुडी एक अपडेट दी है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इस खबर में की करण और दिव्यांका ने क्या अपडेट दी है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
yeh hai mohabbatein season 2 comeback Rumored karan patel divyanka tripathi

Yeh Hai Mohabbatein Photograph: (Star Plus)

Yeh Hai Mohabbatein 2: दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल इन दिनों फिर से चर्चा में बने हुए हैं. जी हां, सोशल मीडिया करण और दिव्यांका अपनी सुपरहिट शो 'ये है मोहब्बतें' से जुडी एक अपडेट दी है. इसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर रहे हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं इस खबर में की करण और दिव्यांका ने क्या अपडेट दी है. 

Advertisment

'ये है मोहब्बतें सीजन 2 हो जाए?'

दरअसल, दिव्यांका (Divyanka Tripathi) ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2024 में करण पटेल के साथ स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दी, और जैसे ही अब उन्होंने उस परफॉर्मेंस की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की, तो इंटरनेट पर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई. लेकिन असली सरप्राइज़ तो तब मिला जब करण पटेल (Karan Patel) ने वीडियो के साथ लिखा, 'ये है मोहब्बतें सीजन 2 हो जाए?' और बस इतना पढ़ते ही फैंस कमेंट सेक्शन में इशिता रमन की वापसी की गुहार लगाने लगे. दिव्यांका ने भी करण की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं तो कब से तैयार हूं तैयार', जिससे लोगों के बीच इस शो के सीजन 2 की चर्चा और तेज हो गई है.

दिव्यांका ने शेयर की वीडियो 

हाल ही में दिव्यांका ने अपने डांस परफॉर्मेंस का एक मजेदार क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें दिव्यांका कई गानों पर परफॉर्म करती नजर आई. पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'लो, एक रील भी, एक के साथ एक फ्री.... स्टेप्स थोड़े अजीब लग सकते हैं, लेकिन केमिस्ट्री जबरदस्त है.' वीडियो देखने के बाद साफ समझ आ रहा था कि दोनों आज भी उतनी ही सहजता और कम्फर्ट के साथ परफॉर्म कर रहे हैं जैसे शो के दिनों में करते थे. यही वजह है कि फैंस को लगने लगा है कि शायद मेकर्स वाकई 'ये है मोहब्बतें 2' को लेकर कोई प्लान कर रहे हों, क्योंकि इस जोड़ी की पॉपुलैरिटी आज भी कम नहीं हुई है. 

ये भी पढ़ें: 'हाथ उठता है तेरा?' टिकट टू फिनाले की लड़ाई में तान्या प्रणित और फरहाना में छिड़ी जंग

Divyanka Tripathi yeh hai mohabbatein karan patel Yeh Hai Mohabbatein 2
Advertisment