New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/28/SM8y3MiFN5IJ2dgMJ3bU.jpg)
मरी हुई एक्ट्रेस अचानक हुई जिंदा
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मरी हुई एक्ट्रेस अचानक हुई जिंदा
Actress Death Fake News: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से आए दिन चौंकाने वाली खबरें सामने आती रहती है. कभी किसी के ब्रेकअप की तो कभी किसी की शादी टूटने की. वहीं सबसे ज्यादा दुख किसी सेलिब्रेटी की मौत की खबर सुनकर मिलती है. ऐसा ही कुछ हाल ही में तब हुआ जब टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस की निधन की खबर फैंस को मिली.
हम 'ये है मोहब्बतें' की जिस एक्ट्रेस के निधन की बात कर रहे हैं उनका नाम नीना कुलकर्णी (Neena Kulkarki) है. नीना ने इस शो में इशिता की मां का किरदार निभाया था. इस शो में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं जब हाल ही में नीना की मौत की खबर सामने आई तो फैंस परेशान हो गए. लेकिन इसी बीच अब हाल ही में एक ऐसा खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर आप सबके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
— Neena Kulkarni नीना कुळकर्णी (@neenakulkarni) October 28, 2024
दरअसल, जिस एक्ट्रेस की मौत की खबर सुनकर आप दुखी हो रहे हैं वो असल में अभी जिंदा हैं. जी हां, नीना कुलकर्णी को कुछ नहीं हुआ है. उनके निधन की खबर फेक थी और इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है. हाल ही में नीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद अपनी फेक डेथ रूमर्स पर रिएक्ट किया है . नीना कुलकर्णी ने अपने X हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘यूट्यूब पर मेरी मौत के बारे में एक झूठी खबर चल रही है. मैं अभी पूरी तरह से जिंदा हूं और भगवान की कृपा से काम में बिजी हूं. कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें या उन्हें बढ़ावा न दें. मेरी उम्र लंबी हो.’ अब नीना कुलकर्णी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनके इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं. नीना कुलकर्णी के चाहने वाले पहले तो इन अफवाहों को सुनकर टेंशन में आ गए थे, लेकिन अब सभी ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें- करण-अर्जुन की बिंदिया का इन दो गैंगस्टर्स संग जुड़ा नाम, टाॅपलेस होकर मचाया तहलका, अब कहां हैं गुमनाम?