करण-अर्जुन की बिंदिया का इन दो गैंगस्टर्स संग जुड़ा नाम, टाॅपलेस होकर मचाया तहलका, अब कहां हैं गुमनाम?

karan-arjun Bindiya: 'करण-अर्जुन' शाहरुख खान और सलमान खान की आइकॉनिक फिल्म मानी जाती है. ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक है. वहीं अगर आपने ये फिल्म देखी है तो आपको फिल्म की बिंदिया भी जरूर याद होगी. आइए जानते हैं कि आजकल 'करण-अर्जुन' की बिंदिया कहां गुमनाम हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-28-Oct-2024-08-08-PM-4344

करण-अर्जुन की बिंदिया कहां हैं गुमनाम?

karan-arjun Bindiya: साल 1995 में रिलीज सचिन भौमिक की ब्‍लॉकबस्टर फिल्‍म 'करण अर्जुन' कई मायनों में खास है. इस फिल्म में भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्‍टार्स सलमान खान और शाहरुख खान पहली बार पर्दे पर एकसाथ दिखे थे. 'करण अर्जुन' किसी फिल्‍म से ज्‍यादा करोड़ों फैंस के दिलों में धड़कने वाली एक अटूट भावना है. वहीं शाहरुख खान और सलमान खान की ये आइकॉनिक फिल्म 29 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने को लेकर एक बार फिर से चर्चा में है. 

Advertisment

फिल्म में ममता कुलकर्णी बनी थीं बिंदिया

इस फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान के अलावा राखी, अमरीश पुरी, काजोल और ममता कुलकर्णी भी अहम किरदार में नजर आए थे. ममता कुलकर्णी फिल्म में बिंदिया के किरदार में नजर आई थीं, जिन्होंने अपनी अदाओं से हर किसी का दिल चुरा लिया था. ममता कुलकर्णी अपने दौर की सबसे दमदार एक्ट्रेस थीं. एक्टिंग के अलावा ममता अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक को लेकर भी चर्चा में रहती थीं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. हालांकि काम के अलावा ममता कुलकर्णी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रही हैं. 

टाॅपलेस होकर मचाया बवाल

ममता कुलकर्णी का विवादों से भी गहरा नाता रहा. कभी टाॅपलेस फोटोशूट तो कभी गैंगस्टर्स संग रिलेशनशिप को लेकर एक्ट्रेस हमेशा चर्चा में रही हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ममता ने साल 1993 में स्टारडस्ट मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवा लिया था, जिसकी वजह से काफी बवाल मचा था. 

दो गैंगस्टर्स संग जुड़ा नाम

करियर के शुरुआती दौर में ममता कुलकर्णी का नाम डॉन छोटा राजन से जुड़ा था. कहते हैं कि छोटा राजन की बदौलत ही उन्हें बॉलीवुड में बैक टू बैक फिल्में मिलने लगीं. हालांकि छोटा राजन के दुबई फरार होने के बाद उसका सारा कारोबार ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी संभालने लगा जिसके बाद ममता उसके करीब आ गईं और उससे शादी कर के हर किसी को चौंका दिया. वहीं, साल 2016 में विक्की और ममता को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में केन्या एयरपोर्ट पर गिरफ्तार भी किया जा चुका है. ममता कुलकर्णी पर इस दौरान ये आरोप लगे कि वह विक्की गोस्वामी का सारा कारोबार देख रही थीं.

अब एक्टिंग छोड़ बन गईं साध्वी

हालांकि अब आपको बता दें कि इस ममतका अब इन सारे विवादों से दूर अब अध्यात्म की राह पर हैं. इतने सालों में अब उनका रूप इस कदर बदला है कि उन्हें देख पहचानना भी मुश्किल है. ममता कुलकर्णी अब साध्वी बन गई हैं. उन्होंने अपने योगिनी जीवन के बारे में एक किताब भी लिखी, जिसमें ममता ने योगिनी बनने के बारे में कहा कि- 'मैं एक योगिनी हूं. मैं पिछले 20 वर्षों से आध्यात्मिकता से प्रभावित हूं.

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी को पड़ा मिर्गी का दौरा! डांस करते-करते एक्ट्रेस करने लगीं अजीब हरकत, फैंस हुए हैरान

latest-news dawood-ibrahim Entertainment News in Hindi latest bollywood gossip Mamta Kulkarni Salman Khan karan Arjun shahrukh khan Bollywood News
      
Advertisment