12th Result: ‘ये हैं मोहब्बतें’ की 17 साल की ‘रूही’ ने 12वीं की परीक्षा में किया कमाल, मार्क्स सुनकर नहीं होगा यकीन

Ruhanika Dhawan 12th Result: टीवी इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम करने वाली रूहानिका धवन का 12वीं का रिजल्ट आ चुका है, जिसमें रूही ने कामल कर दिया है. एक्ट्रेस के मार्क्स सुनकर आपको यकीन नहीं होगा.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-24T101116.567

रूहानिका ने 12वीं में किया कमाल

Ruhanika Dhawan 12th Result: टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' के जरिए घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रूहानिका धवन जो इस शो में अपनी क्यूटनेस को लेकर चर्चा में रहती थीं, वो इस वक्त अपनी 12वीं क्लास की रिजल्ट को लेकर चर्चा में है. रूहानिका ने बहुत अच्छे नंबर्स के साथ ये 12वीं क्लास पास की, जिसकी वजह से हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है. आइए आपको बताते हैं कि रूहानिका  को 12वीं में कितने नंबर्स मिले हैं. 

Advertisment

रूहानिका ने 12वीं में किया कमाल

दरअसल, रूहानिका धवन ने 17 साल की उम्र में 91 प्रतिशत के साथ 12वीं पास कर ली है. एक्ट्रेस ने 12वीं कक्षा की इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (आईबी) परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जिसके परिणाम 20 मई को जारी किए गए थे. वहीं अपनी इस शानदार जीत की खुशी रूहानिका धवन ने एक इंटरव्यू में भी शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी मेहनत पर रिजल्ट पर गर्व है. वहीं उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि पढ़ाई के लिए एक्टिंग करियर से 3 साल के लिए दूर रहना मुश्किल था. लेकिन इसका परिणाम अच्छा है. 

अपने रिजल्ट से बेहद खुश हैं एक्ट्रेस

रूहानिका ने कहा- 'मैं अपने बोर्ड में 91% नंबर पाकर बहुत खुश हूं. मैंने इसके लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. मैंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए अपने एक्टिंग करियर को तीन साल के लिए रोक दिया और अब मुझे लगता है कि मेरा ऐसा करना सफल रहा.' रूहानिका के रिजल्ट से उनके माता-पिता भी बेहद खुश हैं और उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें हमेशा बेटी पर विश्वास था.  

रूहानिका के काम के बारे में

बता दें, रूहानिका ने छोटी सी उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. एक्ट्रेस ने टीवी के पॉपुलर शो 'ये हैं मोहब्बतें' में रूही का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें घर-घर में अपनी पहचान दिलाई. इस शो के अलावा रूहानिका सलमान खान की फिल्म 'जय हो' और' सनी देओल की घायल वन्स अगेन' में भी नजर आई थी. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए एक्टिंह से किनारा कर लिया था. साल 2023 में रूहानिका उस वक्त सुर्खियों में आईं जब उन्होंने महज 15 साल की उम्र में अपना पहला घर खरीदा. उस समय, उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी झलक भी दिखाई थी. फलिहाल इस वक्त रूहानिका अपने 12वीं के नंबर्स को लेकर चर्चा में हैं. 

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय Cannes से बेटी संग लौटीं मुंबई, एयरपोर्ट आराध्या बच्चन की इस हरकत को देख भड़के लोग

10th 12th results 2025 12th result ruhaanika dhawann 12th percent ruhaanika dhawann 12th marks ruhaanika dhawann yeh hai mohabbatein actress ruhaanika dhawann Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment