ऐश्वर्या राय Cannes से बेटी संग लौटीं मुंबई, एयरपोर्ट पर आराध्या बच्चन की इस हरकत को देख भड़के लोग

Aishwarya with Aaradhya at airport: कान्स में अपने लुक से धमाल मचाने के बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या संग मुंबई लौट आई हैं. एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Aishwarya with Aaradhya at airport: कान्स में अपने लुक से धमाल मचाने के बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या संग मुंबई लौट आई हैं. एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-24T094300.486

आराध्या की इस हरकत पर भड़के लोग

Aishwarya with Aaradhya at airport: ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने 78वें कान्‍स फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में अपने लुक से खूब वाहवाही बटोरी. एक्ट्रेस का दोनों लुक एक से बढ़कर एक था, जिसे देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थके. एक्ट्रेस ने पहले दिन जहां आइवरी कलर की व्हाइट बनारसी हैंडलूम साड़ी के साथ रूब‍ी ज्वेलरी और सिंदूर लगाकर लोगों का ध्यान खींचा, तो वहीं  दूसरे दिन  खूबसूरत बॉडी हग‍िंग गाउन में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. वहीं अब कान्स में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखरने के बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या संग मुंबई लौट आई हैं.

Advertisment

इस लुक में दिखीं मां-बेटी

हाल ही में ऐश्वर्या राय और आराध्या को एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में  मां-बेटी एक दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आईं. वहीं ऐश्वर्या और आराध्या के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो दोनों मां और बेटी इस दौरान कैजुअल लुक में दिखीं. दोनों ही ब्लैक में ट्विनिंग करती हुई नजर आईं.

आराध्या की इस हरकत पर भड़के लोग

ऐश्वर्या ने इस दौरान ब्लैक टॉप और लैगिंग के साथ लॉन्ग श्रग कैरी किया हुआ था. इसके साथ उन्होंने ब्लैक शूज पहने थे. तो वहीं उनकी बेटी आराध्या की बात करे तो उन्होंने ब्लैक टॉप के साथ ब्लू डेनिम कैरी किया था. इसके साथ ही मां ऐश्वर्या की तरह ही ब्लैक कलर का लॉन्ग कोट भी पहना हुआ था. इस दौरान दोनों मां -बेटी ने पैप्स को पोज भी दिया. हालांकि कुछ लोगों की नजर आराध्या की गर्दन पर पड़ी, जिसके कारण लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि आराध्या हमेशा अपनी गर्दन क्यों टेढ़ी रखती हैं.वहीं एक यूजर ने तो कमेंट में ये तक कह दिया कि आराध्या अबनार्मल लगती है, इसलिए ऐश उन्हें घर पर अकेले नहीं छोड़ती हैं. वहीं कुछ लोगों ने आराध्या को मां का हाथ पकड़कर चलने को लेकर भी ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा है- 'आराध्या को हमेशा ऐश्वर्या का हाथ क्यों पकड़ना पड़ता है?'

ये भी पढ़ें- आराध्या की मम्मा ऐश्‍वर्या के बाद Cannes में छाईं राहा की मां आलिया, बिना जूलरी-मेकअक लुक के भी ढाया कहर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aishwarya Rai bachchan Aaradhya bachchan news aishwarya cannes look aishwarya cannes Aaradhya Bachchan Pics aaradhya bachchan aishwarya rai aaradhya bachchan trolled Cannes 2025 aaradhya bachchan cannes
      
Advertisment