आराध्या की मम्मा ऐश्‍वर्या के बाद Cannes में छाईं राहा की मां आलिया, बिना जूलरी-मेकअक लुक के भी ढाया कहर

Alia Bhatt in Cannes Film Festival 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर चुकी हैं. इस दौरान आलिया ने रेड कार्पेट पर अपने लुक से फैंस के दिलों को जीत लिया है. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने किस आउटफिट को कैरी किया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-24-May-2025-08-59-AM-6433

कान्स में छाया आलिया का कातिलाना लुक

Alia Bhatt in Cannes Film Festival 2025: 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में कई बॉलीवुड स्टार्स ने शानदार लुक में वॉक की और छा गईं. अब तक जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, जाह्नवी कपूर, ' ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन जैसी हसीनाएं  कान्स के रेड कार्पेट पर आकर अपने लुक से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं. वहीं अब कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में इस साल आलिया भट्ट ने भी डेब्यू किया है और यकीन मानिए उनका यह डेब्यू धमाकेदार रहा है. इस मौके से उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही है.

Advertisment

कान्स में छाया आलिया का विंटेज लुक

आलिया के कान्स के पहले लुक की बात करे तो वह विंटेज था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. आलिया ने आइवरी-न्यूड Schiaparelli ड्रेस में वॉक किया, जिसमें फ्लोरल डिजाइन वाली एम्ब्राइडरी वर्क को किया गया है. वहीं नीचे की तरफ फ्रील बनाई गई है. इसी फ्रील से एक टेल भी तैयार की गई है, ताकि गाउन क्लासी लगे.  इस खूबसूरत आउटफिट के साथ आलिया भट्ट ने स्टड पर्ल इयररिंग्स और हाथों में स्टोन रिंग को कैरी किया है. इसके अलावा कोई जूलरी कैरी नहीं की है. वहीं बालों को बन के रूप में बांधे हुए आलिया इस गाउन में एकदम परी जैसी दिख रही थीं. लोग उनके इस लुक की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. 

एक्ट्रेस का दूसरा लुक भी था स्टनिंग

इसके अलावा आलिया भट्ट का दूसरा लुक भी काफी ज्यादा स्टनिंग था. आलिया भट्ट ने अपने दूसरे लुक में नीले रंग की जेम स्टडेड अरमानी प्रिवी गाउन पहना था, जिसे रिया कपूर द्वारा स्टाइल किया गया है. ये गाउन फिगर-हगिंग, ट्यूब-स्टाइल था, जिसमें चमकीले नीले जेम्स लगे थे, जो दूर से रेड कार्पेट की बढ़ाते हुए चमक रहे थे. इस आउटफिट के साथ आलिया ने मैचिंग हेडपीस पहना था, साथ ही मैचिंग इयररिंग्स और हीरे की अंगूठी पहनी थी.

नो मेकअप लुक में भी दिखीं खूबसूरत

वहीं एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक कैरी करने का तय किया था, जिसमें उन्होंने ना तो कोई बोल्ड लिपस्टिक लगाई और ना ही ज्यादा मेकअप किया. आलिया का दोनों लुक देख फैंस उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. हर कोई उनके लुक पर फिदा दिखा. बता दें कि आलिया भट्ट 2024 में लोरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं.  कई सालों से ऐश्वर्या राय भारत से इस ब्रांड का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. वहीं अब आलिया ने भी कान्स में डेब्यू कर इसमें नई एनर्जी भर दी है. 

ये भी पढ़ें- टोंड फिगर वाली बिपाशा बसु का हुआ ऐसा हाल, लेटेस्ट लुक में पहचानना हुआ मुश्किल, फैंस बोले- 'बुरा लग रहा'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Alia Bhatt Cannes 2025 Alia Bhatt gown Cannes debut Alia red carpet Alia Bhatt Cannes look Cannes 2025 Alia Bhatt Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment