टोंड फिगर वाली बिपाशा बसु का हुआ ऐसा हाल, लेटेस्ट लुक में पहचानना हुआ मुश्किल, फैंस बोले- 'बुरा लग रहा'

Bipasha basu latest look shocked fans: बिपाशा बसु का नाम उन एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार है, जो एक समय पर अपनी परफेक्‍ट और टोंड बॉडी को लेकर लोगों को दीवाना बना देती थीं. लेकिन अब हाल ही में उनका लुक देख लोगों के होश उड़ गए हैं.

Bipasha basu latest look shocked fans: बिपाशा बसु का नाम उन एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार है, जो एक समय पर अपनी परफेक्‍ट और टोंड बॉडी को लेकर लोगों को दीवाना बना देती थीं. लेकिन अब हाल ही में उनका लुक देख लोगों के होश उड़ गए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-05-23T182026.757

टोंड बॉडी वाली बिपाशा का हुआ ऐसा हाल

Bipasha basu latest look shocked fans: बाॅलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने साल 2001 में फिल्म 'अजनबी' से अभिनय की शुरुआत की, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही' इसके बाद बिपाशा 'जिस्म', 'कॉरपोरेट', 'बचना ऐ हसीनों', 'राज 3', और 'अलोन' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं और अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच छा गईं. बिपाशा को भारत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है और उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं. वहीं अपनी एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं.

Advertisment

टोंड बॉडी वाली बिपाशा का हुआ ऐसा हाल

बिपाशा का नाम उन एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं जिनकी परफेक्‍ट और टोंड बॉडी के लाखों दीवाने हुआ करते थे. बंगाली बाला बिपाशा अपने करियर की शुरुआत में काफी अलग नजर आती थीं. बिपाशा ने शुरुआती दिनों में ही माॅडलिंग शुरू कर दी थी. उस उनका स्लिम फिगर लोगों के होश उड़ा देता था. लेकिन अब एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन लोगों के होश उड़ा देता है. अब उनके हालिया वीडियो ने भी लोगों को हैरान कर दिया है. 

एक्ट्रेस का हालिया लुक देख फैंस हैरान 

यूं तो प्रेग्नेंसी के बाद किसी भी महिला का वजन बढ़ना आम बात है. लेकिन बिपाशा को मां बने तीन साल हो गए हैं और अब भी उनका वजह काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में जब हाल ही में एक्ट्रेस स्पाॅट हुईं तो अपने मोटापे के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि बिपाशा ब्लैक लेगिंग्स, ब्लू टी-शर्ट और जिम बैग लिए कार के तरफ जा रही हैं. वह जैसे ही पैप्स को देखती हैं तो तुरंत अपनी गाड़ी में 'अरे यार' कहते हुए बैठ जाती हैं. उनका वीडियो देख लगता है कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि बाहर पैप्स होंगे.

यूजर्स करने लगे ऐसे कमेंट्स

वहीं बिपाशा बसु का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया है, तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने कहा, 'कौन कहेगा कि इसने 2007 में रोनाल्डो को किस किया था', एक ने कहा, 'मुझे लगा कि कोकिलाबेन है', एक ने कहा, 'क्या सिर्फ मैं ही हूं जो पहचान नहीं पा रहा है', एक यूजर ने एक्स पर बिपाशा के इस लुक की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- आजकल बिपाशा बसु की जो तस्वीरें viral हो रही है, वो सच है क्या ?? एक ने लिखा है- 'कभी बिपाशा बसु भारत की सबसे बेस्ट डीवाओं में से एक डस्की डीवा कही जाती थीं. उन्हें ऐसा देखकर बुरा लग रहा है.' इसी तरह से तमाम फैंस एक्ट्रेस के इस लुक पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Abhishek Bachchan latest bollywood news Bipasa Basu Bipasha Basu new look Bipasha Basu transformation
      
Advertisment