Bipasha basu latest look shocked fans: बाॅलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने साल 2001 में फिल्म 'अजनबी' से अभिनय की शुरुआत की, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही' इसके बाद बिपाशा 'जिस्म', 'कॉरपोरेट', 'बचना ऐ हसीनों', 'राज 3', और 'अलोन' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं और अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच छा गईं. बिपाशा को भारत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है और उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं. वहीं अपनी एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं.
टोंड बॉडी वाली बिपाशा का हुआ ऐसा हाल
बिपाशा का नाम उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनकी परफेक्ट और टोंड बॉडी के लाखों दीवाने हुआ करते थे. बंगाली बाला बिपाशा अपने करियर की शुरुआत में काफी अलग नजर आती थीं. बिपाशा ने शुरुआती दिनों में ही माॅडलिंग शुरू कर दी थी. उस उनका स्लिम फिगर लोगों के होश उड़ा देता था. लेकिन अब एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन लोगों के होश उड़ा देता है. अब उनके हालिया वीडियो ने भी लोगों को हैरान कर दिया है.
एक्ट्रेस का हालिया लुक देख फैंस हैरान
यूं तो प्रेग्नेंसी के बाद किसी भी महिला का वजन बढ़ना आम बात है. लेकिन बिपाशा को मां बने तीन साल हो गए हैं और अब भी उनका वजह काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में जब हाल ही में एक्ट्रेस स्पाॅट हुईं तो अपने मोटापे के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि बिपाशा ब्लैक लेगिंग्स, ब्लू टी-शर्ट और जिम बैग लिए कार के तरफ जा रही हैं. वह जैसे ही पैप्स को देखती हैं तो तुरंत अपनी गाड़ी में 'अरे यार' कहते हुए बैठ जाती हैं. उनका वीडियो देख लगता है कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि बाहर पैप्स होंगे.
यूजर्स करने लगे ऐसे कमेंट्स
वहीं बिपाशा बसु का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया है, तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने कहा, 'कौन कहेगा कि इसने 2007 में रोनाल्डो को किस किया था', एक ने कहा, 'मुझे लगा कि कोकिलाबेन है', एक ने कहा, 'क्या सिर्फ मैं ही हूं जो पहचान नहीं पा रहा है', एक यूजर ने एक्स पर बिपाशा के इस लुक की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- आजकल बिपाशा बसु की जो तस्वीरें viral हो रही है, वो सच है क्या ?? एक ने लिखा है- 'कभी बिपाशा बसु भारत की सबसे बेस्ट डीवाओं में से एक डस्की डीवा कही जाती थीं. उन्हें ऐसा देखकर बुरा लग रहा है.' इसी तरह से तमाम फैंस एक्ट्रेस के इस लुक पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.