/newsnation/media/media_files/2025/12/10/yeh-hai-mohabbatein-actor-karan-patel-going-to-play-underworld-don-role-in-his-upcoming-show-2025-12-10-19-43-29.jpg)
Karan Patel Photograph: (Instagram)
Karan Patel Upcoming Project: टीवी हो या बॉलीवुड, कई मशहूर कलाकार ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में एक समय खूब नाम- शोहरत कमाई, लेकिन बाद में काम की कमी का दौर भी देखा. कुछ ऐसा ही सफर टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर करण पटेल का भी रहा. लंबे समय से पर्दे से दूर चल रहे करण को लेकर अब एक ताज़ा खबर सामने आई है जिसने उनके फैंस की खुशियों को दोगुना कर दिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो करण पटेल जल्द ही छोटे पर्दे पर एक दमदार अवतार में वापसी करने जा रहे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि इस बार एक्टर को ऐसा प्रोजेक्ट मिला है जिसे उनका करियर टर्नर कहा जा सकता है.
अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका निभाने वाले हैं
टेली चक्कर की रिपोर्टों ने इस खबर को और हाईलाइट कर दिया है कि करण इस शो में बिल्कुल नए और अलग अंदाज में दिखने वाले हैं. बताया जा रहा है कि नए शो में करण पटेल एक ऐसे अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका निभाने वाले हैं जिसकी पर्सनैलिटी पहले से निभाए हर किरदार से बिल्कुल अलग होगी. एक्टर के फैंस भी इस खबर से काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि करण कई सालों से किसी भी टीवी शो का हिस्सा नहीं रहे.
एक्टर को काम से लेना पड़ा ब्रेक
कभी ये है मोहब्बतें में अपनी लोकप्रियता के दौरान वो एपिसोड के लिए लाखों चार्ज करते थे. इसके बाद 'कसौटी ज़िंदगी की 2' और 'खतरों के खिलाड़ी 10' में भी उनकी फीस सुर्खियों में रही. इतना सब होने के बाद भी एक्टर को काम से ब्रेक लेना पड़ा और यही बात लंबे समय तक दर्शकों को खलती रही कि एक्टर का पसंदीदा एक्टर स्क्रीन से गायब क्यों है. एक्टर के कमबैक को लेकर उनके चाहने वालों को भी इस बात का इंतजार है कि करण अपने नए अवतार से सभी को कैसे चौंकाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: 'धुरंधर पार्ट 2' से 'महाकाली' तक, अब इन फिल्मों में धमाल मचाएंगे अक्षय खन्ना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us