/newsnation/media/media_files/2025/12/10/akshaye-khanna-upcoming-film-dhurandhar-2-drishyam-3-section-84-mahakali-ikka-2025-12-10-18-58-10.jpg)
Akshaye Khanna Photograph: (Unreal Movies / RKD Studios)
Akshaye Khanna Upcoming Film: अक्षय खन्ना अपनी फिल्म धुरंधर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जी हां, धुरंधर में एक्टर के इंटेंस और शार्प किरदार ने जैसे लोगों की यादें रीफ्रेश कर दीं कि बॉलीवुड में असली परफॉर्मर कौन है और अब तो हाल ये है कि सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह से ज्यादा उनकी चर्चा हो रही है. लेकिन ट्विस्ट ये है कि अक्षय यही नहीं रुकने वाले. दरअसल, धुरंधर (Dhurandhar) की सफलता के बाद एक्टर अब लगातार अपनी 5 नई फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
इक्का (Ikka) Unreal movies
अक्षय और सनी देओल की जोड़ी खुद में ही मास एंटरटेनमेंट की गारंटी है. वहीं, इस फिल्म में सनी और अक्षय दोनों आमने-सामने होंगे, और फिल्म की हिंट्स से साफ है कि ये एक डार्क, इंटेंस और माइंडगेम से भरी कहानी होगी. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
महाकाली (Mahakali)
हाली ही में महाकाली का पोस्टर रिलीज ने सोशल मीडिया हंगामा मचा दिया है. आपको बता दें, पहली बार साउथ इंडस्ट्री में कदम रख रहे अक्षय यहां शुक्राचार्य का दमदार किरदार निभाएंगे. ये एक मिथोलॉजिकल ड्रामा उनका बिल्कुल नया रूप देखने को मिल सकता है. साउथ ऑडियंस पहले से ही उन्हें लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
दृश्यम 3 (Drishyam 3)
दृश्यम 2 में अक्षय की एंट्री ने फिल्म की पूरी पावर-डायनामिक्स बदल दी थी. अब तीसरे पार्ट में एक्टर का किरदार कहानी को एक बिल्कुल नए मोड़ पर ले जाएगा. ये फिल्म एक्टर के लिए फिर एक बार ‘साइलेंट स्टीलर’ बनने का मौका है.
सेक्शन 84 (Section 84)
ये कोर्टरूम ड्रामा अक्षय का सबसे इमोशनल और इंटेंस रोल माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में एक्टर का किरदार कहानी का हार्ट होगा. फुल डीप, पेनफुल और ह्यूमन.
धुरंधर पार्ट 2 (Dhurandhar 2)
धुरंधर पार्ट 2 के मेकर्स ने हिंट दिया है कि सीक्वल में एक्टर का फ्लैशबैक या शॉर्ट-कमबैक दिख सकता है. वहीं, फैंस में मन में भी ये बड़ा सवाल है कि क्या रहमान यानी अक्षय की वापसी होगी की नहीं.
ये भी पढ़ें: क्या अक्षय खन्ना ने जेठालाल का ‘सिग्नेचर स्टेप’ किया कॉपी? सोशल मीडिया पर छाया दिलीप जोशी का डांस वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us