/newsnation/media/media_files/2025/12/28/year-ender-2025-5-2025-12-28-09-50-44.jpg)
Year Ender 2025
Year Ender 2025: साल 2025 बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा के लिए बेहद खास साबित हुआ. जहां नई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाने की कोशिश करती रहीं, वहीं पुरानी क्लासिक और कल्ट फिल्मों की री-रिलीज ने सिनेमाघरों को एक बार फिर गुलजार कर दिया. दर्शकों का पुरानी फिल्मों से भावनात्मक जुड़ाव इतना गहरा नजर आया कि कई ऐसी फिल्में, जो अपनी पहली रिलीज के वक्त फ्लॉप रही थीं, इस बार सुपरहिट साबित हुईं.
‘सनम तेरी कसम’ बनी सबसे बड़ी सरप्राइज हिट
साल की सबसे बड़ी री-रिलीज सफलता हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ रही. 2016 में रिलीज हुई यह ट्रैजिक रोमांटिक फिल्म उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर महज करीब 9 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी. लेकिन वैलेंटाइन वीक 2025 में री-रिलीज होने के बाद फिल्म ने कमाल कर दिया. ओपनिंग डे पर करीब 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की और कुल कलेक्शन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया. अधूरी प्रेम कहानी, भावुक सीन और दर्दभरे रोमांस ने दर्शकों को थिएटर तक खींच लाया.
‘ये जवानी है दीवानी’ ने फिर जगाया यूथ मैजिक
3 जनवरी को नए साल की शुरुआत के साथ ही रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘ये जवानी है दीवानी’ दोबारा सिनेमाघरों में लौटी. दोस्ती, प्यार, ट्रैवल और सपनों की कहानी ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया. री-रिलीज में फिल्म ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.
कल्ट फिल्मों का रहा जलवा
‘अंदाज अपना अपना’ (1994) - आमिर खान और सलमान खान की यह कल्ट कॉमेडी 4K वर्जन में री-रिलीज हुई और दर्शकों को एक बार फिर हंसी से लोटपोट कर गई.
‘नमस्ते लंदन’ - होली के मौके पर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की इस फिल्म ने भारतीय संस्कृति और रिश्तों की मिठास फिर से जगा दी.
‘रंगीला’ - उर्मिला मातोंडकर, आमिर खान और जैकी श्रॉफ स्टारर इस फिल्म को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.
धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि बनी ‘शोले’
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी सबसे आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ को श्रद्धांजलि स्वरूप दोबारा रिलीज किया गया. 12 दिसंबर को ‘शोले: द फाइनल कट’ 4K रिस्टोर्ड वर्जन में रिलीज हुई. 1000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर उतरी इस फिल्म ने खचाखच भरे थिएटर देखे और वीरू-जै की जोड़ी एक बार फिर अमर हो गई.
इन फिल्मों ने भी खींची भीड़
री-रिलीज की इस लहर में कई और फिल्मों ने भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक पहुंचाया, जिनमें ‘घूमर’, ‘पदयप्पा’, ‘उमराव जान’, ‘धड़कन’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘बाहुबली’ ‘विक्की डोनर’, ‘हंटर’, ‘हाईवे’, ‘पद्मावत’, ‘बीवी नंबर-1’ शामिल हैं. रोमांस के दीवानों के लिए ‘कहो ना प्यार है’, ‘कल हो ना हो’, ‘लैला मजनू’, ‘रॉकस्टार’ और ‘रहना है तेरे दिल में’ ने पुरानी यादें ताजा कर दीं.
क्राइम और ड्रामा का भी रहा दबदबा
क्राइम और ड्रामा पसंद करने वाले दर्शकों ने भी री-रिलीज फिल्मों को भरपूर प्यार दिया. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘तुम्बाड’, ‘सत्या’ और ‘करण अर्जुन’ जैसी फिल्मों ने एक बार फिर अपने दमदार कंटेंट से सिनेमाघरों में जान डाल दी.
ये भी पढ़ें: जिंदगी में मिले धोखे पर Shehnaaz Gill ने बयां किया दर्द, बोलीं- धोखों ने मुझे समझदार बनाया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us