/newsnation/media/media_files/2025/12/27/shehnaaz-gill-open-up-on-betrayal-in-life-2025-12-27-18-05-46.jpg)
Shehnaaz Gill
Shehnaaz Gill Open Up On Betrayal In Life: पंजाब से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बना चुकीं शहनाज गिल आज लाखों दिलों पर राज करती हैं. जी हां, अपने चुलबुले अंदाज और सादगी से दर्शकों का दिल जीतने वाली शहनाज ने ‘बिग बॉस 13’ के जरिए जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. इसके बाद एक्ट्रेस पंजाब और बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं हाल ही में शहनाज गिल ने टेली टॉक/जूम से बातचीत के दौरान अपने निजी अनुभवों को साझा किया और बताया कि जिंदगी में मिले धोखों ने उन्हें कैसे मजबूत और समझदार बनाया.
'धोखों ने मुझे मजबूत बनाया'
जूम फैन क्लब के दौरान एक फैन ने शहनाज से सवाल किया कि जब उन्हें अपने ही लोगों से धोखा मिला, तो उन्होंने उससे कैसे निपटा. इस पर शहनाज ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, “आपको अपनी भावनाएं हर किसी के सामने नहीं दिखानी चाहिए. मजबूत रहना बहुत जरूरी है और अपने आंसुओं को अपने काम में लगाना चाहिए. मैं कई लोगों से धोखा खाने के बाद ही समझदार बनी हूं. मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष देखा है. अगर मैं सब बताने लगूं, तो उस पर पूरी बायोपिक बन सकती है.” उन्होंने आगे कहा कि संघर्षों से गुजरने के बाद ही इंसान आगे बढ़ना सीखता है और समय के साथ चीजें बेहतर होने लगती हैं.
'लोग मुझे बेवकूफ समझते थे'
शहनाज गिल ने ये भी बताया कि जब वह पहले बब्ली और मजाकिया अंदाज में रहती थीं, तो कई लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते थे. इस पर उन्होंने कहा, "जब आपको धोखा मिलता है और आप जिंदगी की सच्चाई देखते हैं, तभी आप मजबूत और समझदार बनते हैं. समझ वक्त के साथ आती है.”
फैन को दी खास सलाह
जूम फैन क्लब के दौरान एक फैन अपनी निजी कहानी साझा करते हुए भावुक हो गई. शहनाज ने उसे सकारात्मक रहने की सलाह दी और कहा कि कर्मों पर भरोसा रखें, चीजें खुद-ब-खुद बेहतर हो जाएंगी. उन्होंने आगे कहा, “अपनी कमजोर साइड हर किसी को मत दिखाओ. अपने आंसू सबके सामने मत बहाओ, लोग इसका फायदा उठा सकते हैं. मजबूत बनो, दूसरों को प्रेरित करो. दुनिया को सब कुछ दिखाने की जरूरत नहीं है, बस अपने करीबी लोगों के साथ ही अपनी बातें साझा करो.”
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 भगदड़ मामले में एक साल बाद पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, अल्लू अर्जुन समेत 23 लोगों को बनाया आरोपी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us