Year Ender 2025: 'वेलकम टू द जंगल' से 'अल्फा' तक, 2025 में रिलीज होते-होते रह गईं ये फिल्में

Year Ender 2025: साल 2025 में थिएटरों में कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं, तो वहीं कुछ फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई. जिसके बाद, अब ये फिल्में अगले साल पर्दे पर दस्तक देंगी.

Year Ender 2025: साल 2025 में थिएटरों में कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं, तो वहीं कुछ फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई. जिसके बाद, अब ये फिल्में अगले साल पर्दे पर दस्तक देंगी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Year Ender 2025 (1)

Year Ender 2025

Films Release Postponed In 2025: दिसंबर का महीना चल रहा है और साल 2025 अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है. इस साल थिएटरों में कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं, तो वहीं कुछ फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई और अब ये फिल्में अगले साल पर्दे पर दस्तक देंगी. आलिया भट्ट की ‘अल्फा’ से लेकर कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी जिंदगी है’ तक, ये सभी फिल्में इसी साल रिलीज होने वाली थीं, लेकिन अब इनकी नई रिलीज डेट सामने आई है. आइए जानते हैं, इन फिल्मों की नई रिलीज डेट के बारे में.

Advertisment

अल्फा

‘यशराज फिल्म्स’ के बैनर तले बन रही फिल्म 'अल्फा' को पहले 25 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जाना था, लेकिन फिल्म के काम पूरा ना होने के कारण इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. अब ये फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा, बॉबी देओल भी फिल्म का हिस्सा हैं.

वेलकम टू द जंगल

अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘वेलकम’ की तीसरी किस्त ‘वेलकम टू द जंगल’ का टाइटल रखा गया है. यह फिल्म भी इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. फिल्म में परेश रावल, रवीना टंडन, लारा दत्ता, और दिशा पाटनी जैसे सितारे भी नजर आएंगे. अब ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

तू मेरी जिंदगी है

रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म ‘तू मेरी जिंदगी है’ को इसी साल दिवाली पर रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट भी बदल दी गई है. कार्तिक आर्यन और श्रीलीला स्टारर यह फिल्म अब 1 मई 2026 को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है.

ओ' रोमियो

शाहिद कपूर की रोमांटिक फिल्म ‘ओ' रोमियो’ को पहले 5 दिसंबर 2025 को रिलीज करने का प्लान था, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को भी बदल दिया गया है. यह फिल्म अब 14 फरवरी 2025, यानी वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में होंगी, जबकि नाना पाटेकर भी फिल्म का हिस्सा हैं।

द राजा साब

साउथ स्टार प्रभास की ‘द राजा साब’ फिल्म की रिलीज डेट भी कई बार पोस्टपोन हो चुकी है. अब यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: ये हैं Bigg Boss 19 के टॉप 3 कंटेस्टेंट? सोशल मीडिया पर हुआ खुलासा

Alia Bhatt Welcome To The Jungle Year Ender 2025
Advertisment