Year Ender 2025: सामंथा से हिना और प्राजक्ता तक, 2025 में कई सेलेब्स ने रचाई शादी, देखें लिस्ट

Year Ender 2025: इस साल कई सितारों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करते हुए शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. चलिए हम आपको इन सभी शादियों की डेट्स और डिटेल्स बताते हैं.

Year Ender 2025: इस साल कई सितारों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करते हुए शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. चलिए हम आपको इन सभी शादियों की डेट्स और डिटेल्स बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Year Ender 2025 (4)

Bollywood Celebs Married In 2025

Bollywood Celebs Married In 2025: साल 2025 बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सेलेब्स के लिए बेहद खास रहा. जी हां, इस साल कई सितारों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करते हुए शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. एक्टर्स से लेकर सिंगर्स तक, कई पॉपुलर चेहरों ने इसे अपना लाइफ-चेंजिंग साल बना दिया. ऐसे में चलिए इस खबर में हम आपको इन सभी शादियों की डेट्स और डिटेल्स बताते हैं.

Advertisment

प्रतीक बब्बर-प्रिया बनर्जी

एक्टर प्रतीक बब्बर और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद 14 फरवरी 2025 को एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी की. कपल की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

आदर जैन-अलेखा आडवाणी

आदर जैन ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी से 12 फरवरी 2025 को गोवा में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के अनुसार शादी रचाई. इसके बाद दोनों ने 21 फरवरी को मुंबई में पारंपरिक हिंदू रीति से सात फेरे लिए.

दर्शन रावल-धरल सुरेलिया

फेमस सिंगर दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया के साथ 18 जनवरी 2025 को इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में शादी की. दोनों की दोस्ती शादी के खूबसूरत रिश्ते में बदल गई.

प्राजक्ता कोली-वृषांक खनाल

एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी 2025 को अपने नेपाल-बेस्ड बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल संग सात फेरे लिए. यह कपल करीब 13 वर्षों से रिलेशनशिप में था.

रैपर रफ्तार-मनराज जवंदा

रैपर रफ्तार ने 31 जनवरी 2025 को फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा से शादी की. कपल की शादी पंजाबी और साउथ इंडियन दोनों रीति-रिवाजों से सम्पन्न हुई.

अनुव जैन-हृदि नारंग

सिंगर अनुव जैन ने अपनी लॉन्ग-टाइम पार्टनर हृदि नारंग से 14 फरवरी 2025 को दिल्ली में शादी की. हृदि एक मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं.

अरमान मलिक-आशना श्रॉफ

नए साल की शुरुआत में ही सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आशना श्रॉफ के साथ 2 जनवरी 2025 को सात फेरे लिए. दोनों की शादी इंडस्ट्री में साल की पहली स्टार वेडिंग मानी गई.

सारा खान-कृष पाठक

बिदाई सीरियल से टीवी की संस्कारी बहू बनकर दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस और बिग बॉस 4 का हिस्सा रह चुकी सारा खान ने कृष पाठक संग इसी साल कोर्ट मैरिज की और फैंस को चौंका दिया. यही नहीं अब उन्होंने 05 दिसंबर को कृष पाठक के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली है. 

सामंथा रुथ प्रभु-राज निदिमोरु

वहीं एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने महीनों से चल रही अटकलों के बाद फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के साथ 01 दिसंबर को शादी कर ली है. 

हिना खान-रॉकी जायसवाल

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून 2025 को अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली. शादी बेहद निजी तरीके से हुई जिसमें सिर्फ उनके करीबी लोगों ने ही हिस्सा लिया.

अविका गौर-मिलिंद चंदवानी

अविका गौर की शादी उनके फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड शादियों में से एक है. जिसका इंतजार उनके फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे. बता दें, इस साल 30 सितंबर 2025 को अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने रियलिटी शो पति, पत्नी और पंगा के सेट पर शादी रचा ली.

ये भी पढ़ें: पलाश और स्मृति की शादी टूटने पर अशनीर ग्रोवर ने कसा तंज, खान परिवार को लेकर कह डाली ये बात

Hina Khan Samantha avika gaur Year Ender 2025
Advertisment