/newsnation/media/media_files/2025/12/29/kareena-shahid-shilpa-akshay-2025-12-29-16-01-18.jpg)
Kareena Shahid-Shilpa Akshay Photograph: (Instagram)
Year Ender 2025: साल 2025 अब अपने अंत में आ है और लोग 2026 की तैयारी करने लगे हैं. ऐसे में लोग पूरे साल की खट्टी-मीठी यादों को याद करते हैं. बॉलीवुड की बात करें तो इस साल फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा सेलेब्स से जुड़ी कई इंटरेस्टिंग खबरें सामने आई. जिनमें से एक है, सेलेब्स का अनएक्सपेक्टेड रीयूनियन. जी हां, इस साल उन सितारों को साथ में देखा गया जिसके बारे में लोगों ने शायद ही कभी सोचा होगा कि ये एक बार फिर से साथ दिखेंगे. इनमें करीना-शाहिद से लेकर अक्षय-शिल्पा तक का नाम शामिल है.
करीना-शाहिद का रीयूनियन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का. दोनों का इस साल जयपुर में हुए आईफा अवॉर्ड्स 2025 में री-यूनियन देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. दोनों को लंबे वक्त के साथ एक-दूसरे से गले मिलते हुए और आपस में बातचीत करते देखा गया था.
शिल्पा शेट्टी-अक्षय कुमार
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ( (Shilpa Shetty) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक वक्त था जब दोनों एक दूसरे को डेट करते थे. लेकिन शिल्प ने अक्षय पर चिटिंग का आरोप लगाया था और कहा था कि वो उनसे कभी नहीं मिलेंगी. लेकिन एक इवेंट के दौरान अक्षय और शिल्पा शेट्टी एक दूसरे के सामने आए, एक दूसरे से मिलें और अपने आइकॉनिक सॉन्ग चुराके दिल मेरा के हुक स्टेप्स रीक्रिएट भी किया.
सलमान ने सुष्मिता को लगाया गले
साल 2025 में सलमान खान (Salman Khan) और सुष्मिता सेन (Susmita Sen) का रीयूनियन भी खास रहा. डिजाइनर विक्रम फडनीस के इवेंट में सलमान खान ने सुष्मिता सेन को हाथ देकर स्टेज पर बुलाया और दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया. दोनों की ये मुलाकात काफी चर्चा में रही. \
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर (Arjun Rampal) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का भी ब्रेकअप हो गया था. लेकिन इस साल ये एक्स कपल लंबे समय के बाद एक दूसरे से मिले. फिल्म होमबाउंड की स्क्रीनिंग में दोनों टकरा गए थे और फिर एक दूसरे को गले लगाया.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: दीपिका की बेटी से लेकर शाहरुख खान के मेट गाला लुक तक, इस साल इंटरनेट पर छाई ये तस्वीरें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us