Year Ender 2025: इस साल इन नए चेहरों ने जीता दर्शकों का दिल, OTT पर चलाया अपना जादू

Year Ender 2025: इस साल ओटीटी पर कई नए चेहरे नजर आए, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया. ऐसे में आइए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में, जिन्हें ओटीटी ने इस साल नई पहचान दिलाई.

Year Ender 2025: इस साल ओटीटी पर कई नए चेहरे नजर आए, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया. ऐसे में आइए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में, जिन्हें ओटीटी ने इस साल नई पहचान दिलाई.

author-image
Uma Sharma
New Update
Year Ender 2025 (3)

Year Ender 2025

Year Ender 2025: साल 2025 अब खत्म होने को है और 2026 बस कुछ ही दिन की दूरी पर है. यह साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए जितना खास रहा, उतना ही खास रहा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए भी. जी हां, कोरोना महामारी के दौरान थिएटर बंद होने के बाद से भारत में ओटीटी की व्यूअरशिप में जबरदस्त उछाल आया और इसका फायदा उन कलाकारों को मिला जिन्हें बड़े पर्दे और टीवी पर ज्यादा मौके नहीं मिलते थे. इस साल भी ओटीटी पर कई नए चेहरे नजर आए, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया. ऐसे में आइए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में, जिन्हें ओटीटी ने इस साल नई पहचान दिलाई.

Advertisment

आर्यन खान

आर्यन खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक कलाकार और क्रिएटिव प्रोफेशनल के रूप में पहचान बनाने में ओटीटी उनके लिए गेमचेंजर साबित हुआ. इस साल रिलीज हुई नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपनी क्षमता दिखाकर सभी को खुश किया. शो को शानदार प्रतिक्रिया मिली और इसके दूसरे सीजन की चर्चा भी तेज है.

इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अक्सर पैपराज़ी के कैमरों में दिखते रहे हैं, लेकिन एक्टर के रूप में उनकी असली पहचान इस साल बनी. नेटफ्लिक्स की ‘नादानियां’ और जियोहॉटस्टार की ‘सरजमीं’ से उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया और अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहे.

जहान कपूर

कपूर खानदान के इस युवा चेहरे को मीडिया और दर्शक ज्यादा नहीं जानते थे. लेकिन नेटफ्लिक्स की क्रिटिकली अक्लेम्ड सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ से उनके ओटीटी डेब्यू ने सभी को चौंका दिया. उनकी अभिनय क्षमता की खूब सराहना हुई. जहान कपूर दिग्गज एक्टर शशि कपूर के पोते हैं.

सहर बंबा

सहर बंबा ने 2019 में सनी देओल के बेटे करण देओल के साथ फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन घर-घर में पहचान उन्हें इस साल आर्यन खान के शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से मिली. शो में उनकी और लक्ष्य ललवानी की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया.

अन्या सिंह

2013 की फिल्म ‘बजाते रहो’ से करियर शुरू करने वाली अन्या सिंह को भी इस साल नई पहचान मिली. आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनका किरदार बेहद महत्वपूर्ण था और दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया.

ये भी पढ़ें: महाठगी मामले में बुरे फंसे सोनू सूद और द ग्रेट खली, पुलिस ने भेजा नोटिस

Aryan Khan ibrahim ali khan Year Ender 2025
Advertisment