/newsnation/media/media_files/2025/12/10/sonu-sood-and-khali-2025-12-10-18-00-09.jpg)
Sonu Sood and Khali
Sonu Sood and Khali: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और द ग्रेट खली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, करोड़ों रुपये की महाठगी के मामले में दोनों बुरे फंसे हैं. बता दें किकानपुर में करोड़ों की ठगी के आरोपी रवींद्रनाथ सोनी ने एसआईटी की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. उसने बताया कि उसकी बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से डेढ़ करोड़ रुपये में डील हुई थी, जबकि पहलवान द ग्रेट खली को सिर्फ प्रमोशन के लिए बुलाया गया था और उनके साथ कोई डील नहीं थी.
वहीं रवींद्रनाथ सोनी ने पूछताछ के दौरान अपने चार पार्टनर्स के नाम भी बताए, जो बिहार, गुजरात और चेन्नई के रहने वाले हैं. पुलिस अब इन सभी को नोटिस जारी करेगी. शुरुआती जांच में एसआईटी को 33 बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिनकी लेनदेन जांची जा रही है.
सोनू सूद और रेसलर द ग्रेट खली को मिला नोटिस
इसके साथ ही आपको बता दें कि कानपुर पुलिस ने सोनू सूद और रेसलर द ग्रेट खली को नोटिस भेजा है. जी हां, सात दिनों में उन्हें बताना होगा कि उन्होंने महाठग रवीन्द्रनाथ सोनी से प्रमोशन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कितने रुपए लिए थे. दोनों ही ब्लू चिप कंपनी के प्रचार प्रसार कार्यक्रम में क्यों गए थे. सोनू सूद ने आखिर क्यों कहा था कि आज का दिन बहुत बड़ा है. कंपनी में दोनों की भूमिका क्या है?
पूछताछ के लिए सवालों की लंबी लिस्ट तैयार
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सोनू सूद और खली से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है. दोनों को कोतवाली पुलिस ने नोटिस भेजा है. उन्हें जांच में शामिल होने के लिए 7 दिनों की समय सीमा दी गई है. कमिश्नरेट पुलिस दिल्ली के मालवीय नगर निवासी रवींद्रनाथ सोनी के ठगी के मामले में जांच कर रही है. इस प्रकरण में पुलिस कई साक्ष्य जुटा चुकी है.
ये भी पढ़ें: नीलम कोठारी के साथ फ्लाइट में हादसा, सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती, बोलीं- 'बर्दाश्त से बाहर'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us