/newsnation/media/media_files/2025/12/13/best-bhojpuri-songs-of-2025-2025-12-13-17-15-02.jpg)
Best Bhojpuri Songs Of 2025
Best Bhojpuri Songs Of 2025: भोजपुरी गाने रिलीज होते ही धूम मचा देते हैं. जी हां, हर दिन कोई न कोई धांसू भोजपुरी गाना रिलीज होता रहता हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं. वहीं 2025 में भी भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हुए. खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, नीलकमल सिंह और शिल्पी राज जैसे स्टार सिंगर्स के गानों ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया. हालांकि, पूरे साल कुछ ही ऐसे गाने रहे, जिन्होंने न सिर्फ यूट्यूब बल्कि इंस्टाग्राम रील्स पर भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. ऐसे में चलिए जानते हैं 2025 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे और ट्रेंड करने वाले भोजपुरी गानों की लिस्ट के बारे में.
कमरिया में पीर
तीन महीने पहले रिलीज हुआ ये रोमांटिक गाना देखते ही देखते 65 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है. खेसारी और नीलम गिरी की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है.
थर्मामीटर
छह महीने पहले रिलीज हुआ यह गाना 56 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है. विजय चौहान के लिखे बोल और दमदार म्यूजिक के चलते यह साल के सबसे वायरल भोजपुरी गानों में शामिल रहा. इस गाने में नम्रता मल्ला ने अपनी अदाओं से हर किसी का दिल जीत लिया.
घघरी
22 अप्रैल 2025 को रिलीज हुआ पवन सिंह का यह गाना 95 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. प्रियांशु सिंह का म्यूजिक और आशुतोष तिवारी के बोल दर्शकों को खूब भाए. इसे पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है.
सइयां सेवा करे
पवन सिंह और अंजलि राघव का यह गाना विवादों के चलते भी चर्चा में रहा, लेकिन इसके बावजूद इसे 105 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले. गाना आज भी यूट्यूब म्यूजिक ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है.
तितली शहर के
बलमा बड़ा नादान 2 फिल्म का ये गाना खूब हिट रहा. महज तीन महीने में इस गाने ने 31 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल किए. वहीं जाहिद अख्तर के बोल और नीलकमल सिंह की आवाज ने इसे खास बना दिया.
पापे पड़ी
सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करने वाले पवन सिंह के इस गाने को अब तक 38 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. पवन सिंह और शालिनी की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई.
आहो राजा
नवंबर 2024 में रिलीज हुआ यह गाना 2025 में भी ट्रेंड करता रहा. शादी-पार्टियों से लेकर रील्स तक छाए इस सॉन्ग को अब तक 214 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
आरा के ओठलाली
5 जनवरी 2025 को पवन सिंह के जन्मदिन पर रिलीज हुआ यह गाना भी जबरदस्त हिट रहा. 11 महीनों में इसे 65 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: आखिरकार अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'अब बर्दाश्त नहीं'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us