/newsnation/media/media_files/2025/12/13/abhishek-bachchan-on-divorce-rumors-with-aishwarya-rai-bachchan-2025-12-13-15-06-01.jpg)
Abhishek Bachchan On Divorce Rumors With Aishwarya Rai Bachchan: बच्चन परिवार बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक रहा है. जी हां, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बाद अभिषेक बच्चन ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और अब परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में अगस्त्य नंदा भी फिल्मों में कदम रख चुके हैं. जहां इस परिवार को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है, वहीं समय-समय पर उन्हें ट्रोलिंग और अफवाहों का भी सामना करना पड़ता है.
साल 2024 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते को लेकर तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं. हालांकि, इस पर परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. इसके बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऐश्वर्या राय का सिंदूर लगाए हुए नजर आना कई लोगों के लिए इन अफवाहों का जवाब माना गया. अब आखिरकार अभिषेक बच्चन ने इन लगातार चल रही खबरों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है और इन्हें सिरे से खारिज कर दिया है. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा?
तलाक की अफवाहों पर अभिषेक का दो टूक जवाब
पीपिंग मून के यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने मीडिया और सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों को ‘दुर्भावनापूर्ण’ बताया. उन्होंने कहा, "मैं इन स्टोरीज के बारे में ज्यादा नहीं जानता और न ही इन्हें एड्रेस करने की जरूरत महसूस करता हूं. सेलेब्रिटी होने का मतलब है कि लोग हर चीज पर अनुमान लगाएंगे. जो कुछ भी लिखा जा रहा है, वह पूरी तरह झूठ और बिना किसी फैक्ट के है." उन्होंने आगे कहा कि शादी से पहले लोग पूछते थे कि शादी कब होगी और शादी के बाद अब तलाक की बातें की जा रही हैं. उन्होंने कहा, "यह सब पूरी तरह रबिश है. हम एक खुशहाल परिवार हैं."
अभिषेक ने साफ शब्दों में कहा, "मैं उसकी सच्चाई जानता हूं और वो मेरी. हम हमेशा एक खुशहाल और हेल्दी फैमिली में लौटते हैं, और यही सबसे ज्यादा मायने रखता है." मीडिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सिखाया गया है कि मीडिया राष्ट्र का विवेक होता है और अखबार में लिखी बातों पर भरोसा किया जाना चाहिए. अभिषेक ने कहा, "लेकिन अगर सिर्फ सबसे पहले खबर देने की होड़ है और फैक्ट चेक नहीं, तो आप किस चीज के लिए खड़े हैं?”
परिवार पर लिखी झूठी खबरें बर्दाश्त नहीं
अभिषेक ने कड़े शब्दों में कहा, "आप किसी इंसान के बारे में लिख रहे हैं- किसी का बेटा, पति, पिता. अगर मेरे परिवार के बारे में झूठ लिखा जाएगा, तो मुझे जवाब देना पड़ेगा. ये शब्द कठोर हो सकते हैं, लेकिन मैं अपने या अपने परिवार के बारे में किसी भी गढ़ी हुई बकवास को बर्दाश्त नहीं करूंगा."
सोशल मीडिया पर मिला फैंस का सपोर्ट
अभिषेक के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनका समर्थन करते नजर आए. कई यूजर्स ने लिखा कि सेलेब्रिटीज की निजी जिंदगी का सम्मान किया जाना चाहिए. बच्चन परिवार हमेशा से मीडिया की नजरों में रहा है, लेकिन अभिषेक का इस तरह खुलकर बोलना कई लोगों को सही और जरूरी लगा.
ये भी पढ़ें: Sholay Re-Release X Review: 50 साल बाद 4K में लौटी ‘शोले’, अनकट वर्जन देख भावुक हुए लोग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us