Sholay Re-Release X Review: 50 साल बाद 4K में लौटी ‘शोले’, अनकट वर्जन देख भावुक हुए लोग

Sholay Re-Release X Review: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ को 50 साल बाद दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया गया है. जिसके बाद फिल्म देख यूजर्स भावुक हो गए.

Sholay Re-Release X Review: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ को 50 साल बाद दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया गया है. जिसके बाद फिल्म देख यूजर्स भावुक हो गए.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sholay Re-Release X Review

Sholay Re-Release X Review: रमेश सिप्पी की रिकॉर्डतोड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ ने अगस्त में अपने 50 साल पूरे किए. इस ऐतिहासिक मौके पर 12 दिसंबर को फिल्म को रीस्टोर कर 4K फॉर्मेट में ‘शोले: द फाइनल कट’ के नाम से दोबारा रिलीज किया गया. खास बात ये रही कि दर्शकों को फिल्म का अनकट वर्जन देखने का मौका मिला, जिसमें कई ऐसे सीन शामिल थे जो पहले रिलीज में डिलीट कर दिए गए थे.

Advertisment

फिल्म में जय-वीरू के किरदारों में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन को बड़े पर्दे पर दोबारा देखकर दर्शक बेहद एक्साइटेड नजर आए. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म देखने के बाद फैंस ने जमकर रिएक्शन शेयर किए. खास तौर पर धर्मेंद्र को स्क्रीन पर देखकर कई दर्शक भावुक हो गए. तो चलिए जानते हैं किस-किसने क्या कुछ कहा? 

बड़े पर्दे पर ‘शोले’ का जादू बरकरार

‘शोले’ की दोबारा रिलीज को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कई लोगों ने कहा कि अब उन्हें समझ आया कि यह फिल्म इतनी बड़ी हिट क्यों साबित हुई थी और कैसे यह 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में लगी रही. फिल्म को देशभर में करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के अलावा अमजद खान, संजीव कुमार, असरानी और एके हंगल जैसे दिग्गज कलाकारों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखकर दर्शक भावुक हो उठे. ये सभी कलाकार आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाकारी आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है.

एक्स पर यूजर्स के रिएक्शन

‘शोले: द फाइनल कट’ देखने के बाद कई यूजर्स ने फिल्म की विरासत को सलाम किया. कुछ दर्शकों ने इसे हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया, तो कुछ ने कहा कि ये फिल्म आज भी नई पीढ़ी को बांधे रखने की ताकत रखती है. कई लोगों के लिए यह अनुभव नॉस्टैल्जिया और इमोशन से भरा रहा.

ये भी पढ़ें: Huma Qureshi ने पैपराजी को लेकर कही चौंकाने वाली बात, बोलीं- 'सेलिब्रिटीज उनका फायदा उठाते हैं'

Amitabh Bachchan Dharmendra Sholay Re-Release
Advertisment