Huma Qureshi ने पैपराजी को लेकर कही चौंकाने वाली बात, बोलीं- 'सेलिब्रिटीज उनका फायदा उठाते हैं'

Huma Qureshi On Paparazzi: हाल ही में एक इवेंट के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने पैपराजी कल्चर को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि सेलिब्रिटीज भी पैपराजी का फायदा उठाते हैं.

Huma Qureshi On Paparazzi: हाल ही में एक इवेंट के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने पैपराजी कल्चर को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि सेलिब्रिटीज भी पैपराजी का फायदा उठाते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Huma Qureshi On Paparazzi_

Huma Qureshi On Paparazzi: इन दिनों बॉलीवुड में पैपराजी कल्चर को लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है. जी हां, हाल ही में जया बच्चन के बयान के बाद इस मुद्दे पर कई सेलेब्स अपनी राय रख चुके हैं. इसी बीच अब जानी मानी एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी पैपराजी कल्चर पर खुलकर बात की है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान हुमा ने कहा कि यह पूरा मामला एक इकोसिस्टम की तरह है, जिसमें सभी लोग अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने माना कि जहां एक ओर पैपराजी को लेकर शिकायतें होती हैं, वहीं दूसरी ओर सेलिब्रिटीज भी कई बार खुद उनका इस्तेमाल करते हैं.

Advertisment

फिल्मों के प्रमोशन में पैपराजी की भूमिका

हुमा ने कहा, "हर कोई अपना काम कर रहा है. यह एक पूरा इकोसिस्टम है. मैं खास तौर पर पैपराजी को दोष नहीं देना चाहती, लेकिन मीडिया और ऑडियंस, हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम एक-दूसरे से सम्मान के साथ पेश आएं." उन्होंने आगे कहा कि असहमति या जिज्ञासा होना गलत नहीं है, लेकिन बातचीत का एक सही तरीका होना चाहिए.

प्राइवेसी की सीमाएं जरूरी

हुमा ने इस बात पर भी जोर दिया कि पैपराजी को सेलिब्रिटीज की निजी सीमाओं का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा, "अगर कोई मेरी प्राइवेसी में दखल देता है, गलत सवाल पूछता है या किसी खास एंगल से मुझे कैप्चर करने की कोशिश करता है, तो वो सही नहीं है. एक सीमा होती है जिसे पार नहीं किया जाना चाहिए." वहीं एक फीमेल एक्टर के तौर पर अपने अनुभव साझा करते हुए हुमा ने बताया कि उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी कई बार असहज सवालों का सामना करना पड़ा है.

अब जवाब देने से नहीं हिचकिचातीं हुमा

हुमा ने कहा कि करियर की शुरुआत में उन्हें डर लगता था कि उनके जवाब अगले दिन सुर्खियों में आ सकते हैं, लेकिन अब वह ऐसी परिस्थितियों को बेहतर तरीके से संभाल लेती हैं. उन्होंने कहा, "अब अगर कोई गलत सवाल पूछता है, तो मैं चुप नहीं रहती. मेरी फिलॉसफी बहुत साफ है- खुद गलत व्यवहार मत करो और दूसरों को भी करने मत दो."

पैपराजी से रिश्ता और सच्चाई

एक्ट्रेस ने ये भी स्वीकार किया कि उनका पैपराजी के साथ रिश्ता अच्छा है और वो इंडस्ट्री का एक जरूरी हिस्सा हैं. हुमा ने कहा, "जब हमें अपनी फिल्म प्रमोट करनी होती है या चाहते हैं कि हमें कहीं देखा जाए, तो हम खुद पैपराजी को बुलाते हैं. प्रीमियर और इवेंट्स में ऐसा कई बार हुआ है. इसलिए सारा दोष सिर्फ उन्हीं पर डालना सही नहीं है."

ये भी पढ़ें: Dhurandhar: SP Aslam Chaudhary और रेहमान डकैत को लेकर पाकिस्तान के लोगों का बड़ा दावा, ल्यारी गैंगवॉर के बारे में कही चौंकाने वाली बात

Huma Qureshi Paparazzi
Advertisment