Dhurandhar: SP Aslam Chaudhary और रेहमान डकैत को लेकर पाकिस्तान के लोगों का बड़ा दावा, ल्यारी गैंगवॉर के बारे में कही चौंकाने वाली बात

SP Aslam Chaudhary vs Rehman Dakait: हाल ही में मीडिया एजेंसी एएनआई ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के 'ल्यारी' के लोगों से बात की है.

SP Aslam Chaudhary vs Rehman Dakait: हाल ही में मीडिया एजेंसी एएनआई ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के 'ल्यारी' के लोगों से बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rehman Dakait vs Chaudhry Aslam Khan

Rehman Dakait vs Chaudhry Aslam Khan:रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई जारी है. जी हां, हर दिन नए रिकॉर्ड बनाती इस फिल्म में जहां हमजा के किरदार में रणवीर सिंह ने कमाल किया है, तो वहीं कुछ ही सीन्स में अक्षय खन्ना ने अपने अभिनय से दर्शकों को दीवाना बना दिया है. रहमान डकैत के रूप में उनका अभिनय सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. वैसे देखा जाए तो, इस फिल्म के हर किरदार ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. 

Advertisment

इस फिल्म का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि देश विदेश में भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के लोगों ने भी इस फिल्म और इसके किरदारों के बारे में बात की है. जी हां, हाल ही में मीडिया एजेंसी एएनआई ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के 'ल्यारी' के लोगों से बात की है. इस दौरान वहां के लोगों ने चौधरी असलम और रेहमान डकैत को लेकर कई बाड़े दावे किए. इसके साथ ही उन्होंने ल्यारी गैंगवॉर के बारे में भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए. 

'बहुत ही बेहतरीन फिल्म है'

बातचीत के दौरान जब एक शख्स से पूछा गया कि आपको 'धुरंधर' कैसी लगी? इस जवाब देते हुए शख्स ने कहा, 'यार फिल्म एक्शन के हिसाब से बहुत ही बेहतरीन है. हमने बहुत ही उसको एंजॉय किया. आप एज अ एक्शन उसको कह सकते हो कि अभी तक की जितनी फिल्में हैं, जो लास्ट जैसे एनिमल चली थी उसके मुकाबले में इसको बहुत प्रमोट किया गया. लेकिन आप अगर इसको एज अ रियलिटी देखोगे 'ल्यारी' की बिल्कुल 100% ये रियलिटी है नहीं. आप इसको कह सकते हो कि 25% ये 'ल्यारी' की रियलिटी हो सकती है, लेकिन 75% ये नहीं हो सकती है 'ल्यारी' की रियलिटी.'

'मैं रहमान भाई का खुद हमसाया हूं'

इसके बाद उनसे पूछा गया, "इसमें जो रहमान का रोल है, उसमें रियल में और फिल्म में जो दिखाया, उसमें कितनी हकीकत है?' इसका जवाब देते हुए शख्स ने कहा, 'रहमान डकैत का जो रोल अक्षय कन्ना ने किया है, वो उन्होंने बहुत ही बेहतरीन निभाया है. लेकिन अगर हकीकत कहो तो मैं 'ल्यारी' का खुद रहने वाला हूं. बल्कि मैं रहमान भाई का खुद हमसाया हूं. मेरा घर उनके घर के साथ ही है और हम कारोबार भी करते हैं.  तो मैं उनको कभी डकैत नहीं कहूंगा. मैं उनको रहमान भाई कह सकता हूं. क्योंकि वो कभी इलाके वालों के लिए गलत नहीं थे, खराब नहीं थे, बुरे नहीं थे. बाकी उनकी जिंदगी में उनके गुजरे हुए जो हालात थे, वो शायद सियासी हिसाब से बहुत से मामलात थे, लेकिन इंसान बहुत अच्छे इंसान थे. लेकिन अच्छाई बुराई तो सब अल्लाह को पता है. अल्लाह ही जानते हैं."

'उसको बहुत हीरो बनाकर दिखाया गया'

वहीं इसके बाद उनसे चौधरी असलम के बारे में पूछा गया कि चौधरी असलम का जो इस फिल्म में रोल है दर हकीकत जो 'ल्यारी' में ऑपरेशन करते उस टाइम कुछ और था. फिल्म में कुछ और दिखाया. इस पर शख्स ने कहा, "चौधरी असलम जो एसपी उनको दिखाया गया है, इस फिल्म में उसको बहुत ज्यादा हीरो बनाकर दिखाया गया. मैं खुद 'ल्यारी' वाला होके आपको बता दूं कि, उनको इस कदर दिखाया गया कि वन मैन आर्मी शो कर दिया गया. वो एक बंदा घुस के सब कुछ कर सकता है, लेकिन हकीकत ये है जब 8 दिन की लड़ाई हुई ना 'ल्यारी' में तो 8 दिन की लड़ाई में ये चील चौक में थे और चीलचौक से आठ दिन तक आगे नहीं बढ़े वो इस कदर बहादुर थे कि वो छील चौक से आगे नहीं बढ़े. मैं उनको नहीं कहता बुरा वो एक पुलिस वाले थे. अच्छे बंदे थे. अच्छे काम किए उन्होंने, लेकिन इस कदर जो उनको प्रमोट किया गया है ना वो 'ल्यारी' को डिफेम किया गया है."

"मैं इसको जस्टिफाई नहीं समझता कि ये ल्यारी के साथ जस्टिफाई है. उनके तो बहुत से मामलात ऐसे थे आठ दिन की लड़ाई में, एक बच्चा भी शहीद हो गया जो पुलिस की गाड़ी के नीचे आ गया था. वो चीज भी दिखानी चाहिए थी. वो नहीं दिखाई गई तो बहुत से मामलात थे. आपको तो  पता है बॉलीवुड तो वैसे भी चलता है पाकिस्तान को बुरा बनाकर ही, वो अपनी तरफ से जितना उसने करना था उसने कर दिया है, बाकी जो रियलिटी है वो तो हम रहने वाले हैं हमारे को पता है. तो मैं 25% इसमें बोल सकता हूं कि है, लेकिन 75% 'ल्यारी' ऐसा है नहीं."

इसी तरह पाकिस्तान के कई लोगों ने इस बारे में बात की. किसने क्या कुछ कहा आप इस वीडियो में देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 8: आठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर दिखा धुरंधर का जलवा, इतनी की कमाई

dhurandhar Rehman Dakait Chaudhry Aslam Khan
Advertisment