/newsnation/media/media_files/2025/12/13/dhurandhar-box-office-collection-day-8-akshaye-khanna-ranveer-singh-starrer-earnings-crores-2025-12-13-09-51-07.jpg)
Photograph: (Jio / B62 Studios)
Dhurandhar Box Office Collection Day 8: रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर अब इतिहास रचने की ओर तेज़ी से बढ़ रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को हिंदी सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन दर्ज करने की ओर कदम बढ़ा है. जियो स्टूडियोज़ ओर B62 स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित इस फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधव, अर्जुन रामपाल ओर सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. बता दें, पहले 7 दिनों में ही फिल्म ने लगभग 207.25 करोड़ कमा लिए थे, और अब दूसरे वीकेंड में इसकी रफ्तार और भी तेज़ होती दिख रही है. ट्रेड एक्सपोर्ट्स के मुताबिक, अगर ये ट्रेंड बना रहा तो धुरंधर आने वाले दिनों में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
फिल्म का 8वें दिन का कलेक्शन
दरअसल, पहले हफ्ते में धुरंधर (dhurandhar box office collection) ने जिस तरह की पकड़ दिखाई, वो काबिल-ए-तारीफ है. वर्किंग डेज में भी फिल्म की कमाई में कोई खास गिरवाट नहीं आई. सोमवार से गुरुवार तक लगभग एक-सी कमाई दर्ज करते हुए फिल्म ने दूसरे वीकेंड के लिए मजबूत आधार तैयार किया. दूसरे शुक्रवार के अंत तक फिल्म का लगभग कुल नेट कलेक्शन 238 करोड़ बताई जा रही है. वहीं, आठवें दिन यानी सेकंड फ्राइडे कोड धुरंधर ने सभी भाषाओं को मिलाकर करीब 32 करोड़ नेट कमाए, जिसके बाद टोटल कलेक्शन लगभग 239.25 करोड़ हो गया.
थिएटर लगभग हाउसफुल नजर आ रहे हैं
स्पाई एक्शन थ्रिलर 'धुरंधर' ने अपने दूसरे शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली. दिन की शुरुआत भले ही अच्छी रही हो, लेकिन जैसे-जैसे शाम और रात के शोज शुरू हुए, फिल्म की ऑक्यूपेंसी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. बड़े सर्किट्स में थिएटर लगभग हाउसफुल नजर आए. इस शानदार प्रदर्शन के साथ धुरंधर ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर नया बेंचमार्क सेट कर दिया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us