/newsnation/media/media_files/2025/12/09/divorce-couple-2025-2025-12-09-16-08-56.jpg)
Divorce Couple 2025 Photograph: (Instagram)
Year Ender 2025 Celebrities Divorce: साल 2025 मनोरंजन जगत के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. सिर्फ फिल्मों, वेब शोज या फिर स्टारकिड्स के डेब्यू के लिए ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स की शादीशुदा जिंदगी इस साल चर्चा में रही है. किसी ने 15 साल की शादी छोड़ी, तो किसी ने 4 महीने में ही तलाक ले लिया. तो चलिए जानते हैं, इस साल किन-किन सेलेब्स का घर टूट गया.
संजीव सेठ और लता सभरवाल
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के माता-पिता के रोल में नजर आए संजीव सेठ (Sanjeev Seth) और लता सभरवाल (Lataa Saberwal) ने साल 2009 में शादी की थी. लेकिन 15 साल बाद ये कपल अलग हो गए.
अदिति शर्मा-कौशिक
एक्ट्रेस अदिति शर्मा (Aditi Sharma) ने 12 नवंबर 2024 को एक्टर कौशिक (Kaushik) से शादी की थी. लेकिन किसी को भी इस बारे में पता नहीं था. कौशिक ने शादी की फोटो शेयर कर दावा कि या था कि एक्ट्रेस ने उनसे शादी की थी और अब 4 महीने में ही दोनों का तलाक हो गया.
शुभांगी अत्रे-पीयूष पूरे
भाभी जी घर पर हैं फेम अंगूरी भाभी यानि एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने शादी के सालों बाद फरवरी 2025 में पति पीयूष पूरे (Piyush Poorey) से तलाक ले लिया था. वहीं, अप्रैल में एक्ट्रेस के एक्स-पति का निधन हो गया था.
युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा
इस साल अपने तलाक को लेकर दो कपल सबसे ज्यादा चर्चा में रहे वो थे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) . कपल ने इस साल 20 मार्च को तलाक ले लिया. अलग होने के बाद दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए.
सेलिना जेटली-पीटर
कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitley) ने अपने पति पीटर हाग (Peter Haag) से तलाक लिया है. एक्ट्रेस ने पीटर पर घरेलू हिंसा, मानसिक और यौन प्रताड़ना जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाए.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल बॉलीवुड ने खो दिए अपने कई चमकते सितारे, धर्मेंद्र के निधन ने तोड़ा देश का दिल
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल बॉलीवुड ने खो दिए अपने कई चमकते सितारे, धर्मेंद्र के निधन ने तोड़ा देश का दिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us