Year Ender 2024: कहीं भक्ति, तो कहीं शैतानी, तो कहीं रोमांस नजर आया इन टीवी शोज में

औरतों की पूरे दिन बोरियत को खत्म करने के लिए टीवी मेकर्स हर साल कई टीवी शो लेकर आते है. वहीं छोटे पर्दे पर हर साल की तरह इस साल भी कई टीवी शो देखने को मिले हैं.

औरतों की पूरे दिन बोरियत को खत्म करने के लिए टीवी मेकर्स हर साल कई टीवी शो लेकर आते है. वहीं छोटे पर्दे पर हर साल की तरह इस साल भी कई टीवी शो देखने को मिले हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 ऋषि कपूर

Year Ender 2024

टीवी पर तकरीबन हर जॉनर के शोज लॉन्च हो रहे हैं. एक्शन सोशल ड्रामा फैंटेसी हिस्ट्री और धार्मिक शोज की लम्बी कतार है. 2024 में कलर्स टीवी सोनी टीवी जी टीवी स्टार प्लस और स्टार भारत पर आने वाले शोज फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं. इस साल भी धार्मिक, ऐतिहासिक से लेकर सामाजिक और फैंटेसी शो छोटे पर्दे पर लोगों का भरपूर मनोरंजन करता है. आइए आपको बताते है. 

Advertisment

दिल को तुमसे प्यार हुआ

उड़ने की आशा 

दिल को तुमसे प्यार हुआ स्टार प्लस और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 15 जुलाई से शुरु हुआ था. यह शो शाम 7 बजे स्ट्रीम होता है. इस सीरियल की कहानी डॉक्टर चिराग और दीपिका की है. डॉक्टर चिराग के पास चाहने वालों की कमी नही है, लेकिन फिर भी उनका दिल आ गया है दीपिका की सादगी पर. सीरियल के लीड ऐक्टर्स अक्षित सुखीजा और अदिति त्रिपाठी हैं.

श्रीमद रामायण

उड़ने की आशा 

श्रीमद रामायण शो में भगवान राम और माता सीता की कहानी को एक बार फिर दर्शकों के सामने लाया गया है. इस सीरियल में सुजय रियु और प्राची बंसल की जोड़ी फैंस को नजर आ रही है. 'श्रीमद रामायण' 1 जनवरी, 2024 से शुरू हुआ था. यह शो हर सोमवार से शुक्रवार को सोनी सब पर देखा जाएगा. 

मेरा बालम थानेदार

उड़ने की आशा 

कलर्स टीवी पर सीरियल मेरा बालम थानेदार की शुरुआत हुई थी. इस सीरियल में बाल विवाह की प्रथा को जबरदस्त कहानी के साथ दिखाया गया है. ये शो 3 जनवरी से टेलीकास्ट हुआ है. 

शैतानी रस्में

शैतानी रस्में

 

अभी तक टीवी पर कई हॉरर शोज आ चुके है.  अब इस लिस्ट में सीरियल शैतानी रस्में का भी नाम शामिल हो गया है. यह सीरयल स्टार भारत पर 15 जनवरी से शुरू हुआ है. सीरियल में रोमांस और हॉरर का तड़का लगाया गया है.

उड़ने की आशा 

उड़ने की आशा 

 स्टार प्लस का फेवरेट शो  उड़ने की आशा. अपनी इंटरस्टिंग कहानी की वजह से टॉप 1 पर बना हुआ है. शो में सचिन और सेली की मजबूरी में शादी हुई थी. शो में दोनों के शादीशुदा जीवन में आने वाली दिक्कतों के बारे में बात की गई है. शो में दिखाया गया है कि कैसे सेली अपने पति सचिन को एक जिम्मेदार व्यक्ति में बदल देती है. 

ये भी पढ़ें- कितना भव्य हैं नीता मुकेश अंबानी का जूनियर स्कूल, देखें क्या-क्या एक्टिविटीज होती है

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस के लिए राज कपूर ने सिगरेट से खुद को जलाया, रातभर रोते रहते थे हो गई थी ऐसी हालत

 

 

Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज Top TV serials tv serials Indian TV serials Year Ender 2024 मनोरंजन न्यूज़ udne ki asha Srimad Ramayan Mera Balam Thaanedar
      
Advertisment