पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा
अमेरिका में कानून बना 'वन बिग ब्यूटीफुल' बिल, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में किए विधेयक पर हस्ताक्षर
अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय उत्साहित, पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी
पटना में मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, गांधी मैदान के पास दिया गया वारदात को अंजाम
भारत की मार के बाद पाकिस्तान का चीनी हथियारों से उठा भरोसा, अब इस देश से सुरक्षा की आस
Sambhal Road Accident: संभल में हादसे ने छीनी खुशियां, कार की टक्कर से दूल्हे समेत 5 की मौत, पसरा मातम
Kolkata Rape Case: लड़कियों को छेड़ना, हर बात पर गोली मारने की धमकी देना मनोजित के लिए था आम
IND vs ENG: एजबेस्टन में चला मियां मैजिक, 407 पर ऑलआउट इंग्लैंड, भारत के पास अभी भी है इतने रनों की बढ़त

कितना भव्य हैं नीता मुकेश अंबानी का जूनियर स्कूल, देखें क्या-क्या एक्टिविटीज होती है

नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल ने हाल ही में अपना पहला नर्सरी एनुअल डे 'दोस्ती की यात्रा' थीम के साथ मनाया. जहां पर पृथ्वी अंबानी, करीना कपूर के दूसरे बेटे जेह अली खान और कई स्टार शामिल हुए है.

नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल ने हाल ही में अपना पहला नर्सरी एनुअल डे 'दोस्ती की यात्रा' थीम के साथ मनाया. जहां पर पृथ्वी अंबानी, करीना कपूर के दूसरे बेटे जेह अली खान और कई स्टार शामिल हुए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
करीना कपूर, सैफ अली खान

मुंबई के बांद्रा में नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल (एनएमएजेएस) के छात्र पृथ्वी अंबानी और जहांगीर अली खान (जेह) वार्षिक दिवस समारोह में स्टार परफॉर्मर रहे, जिसमें आकाश अंबानी और श्लोका मेहता अंबानी (उनके दादा-दादी, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी), अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अंबानी शामिल हुए. बॉलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान भी अपने बेटे जेह खान का हौसला बढ़ाने के लिए शामिल हुए थे. 

Advertisment

ये स्टार रहे मौजूद

्ि

एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के सबसे बड़े पोते पृथ्वी अंबानी और उनके दोस्त सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे जेह अली खान का एक स्कूल नाटक पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. बॉलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान भी अपने बेटे जेह खान को चीयर करने के लिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए, वहीं स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या भी इस कार्यक्रम में शामिल थे. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

गणपति पूजा से हुई शुरुआत

्िु

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा गया कि कार्यक्रम की शुरुआत गणपति पूजा से हुई. वीडियो में बच्चों को जर्नी ऑफ़ फ्रेंडशिप थीम पर अपने भव्य खेल से पहले उत्साह के साथ “गणपति बप्पा मोरया” का नारा लगाते देखा जा सकता है.  पूजा के बाद स्कूल की प्रार्थना हुई. वीडियो में बच्चे प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहै. वहीं नीता अंबानी उनके साथ बात करती हुई और लोगों का स्वागत करते हुए नजर आ रही है. 

राजेश खन्ना के फिल्म के गाने पर किया डांस

्ेि

स्कूल की प्रार्थना के बाद पृथ्वी अंबानी और जेह अली खान को स्कूल के नाटक में भाग लेते देखा जा सकता है, जहां वे सभी जानवरों की तरह कपड़े पहने हुए थे, जबकि सेटअप जंगल का था. बच्चों को राजेश खन्ना की 1971 की फ़िल्म हाथी मेरे साथी के गाने "चल चल चल मेरे हाथी" पर नाचते हुए भी देखा जा रहा है.  इस प्रदर्शन के बाद बच्चों ने "लकड़ी की काठी" गाया, जिसमें उनके साथ नीता अंबानी भी शामिल हुईं. एक्ट्रेस करीना कपूर और अनीता हसनंदानी भी बच्चों के साथ गाती नज़र आईं.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शामिल

df

दर्शकों में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट भी शामिल थे. आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी भी अपने बेटे को चियर करते हुए नजर आए. ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल और जुड़वा बच्चों के साथ एनुअल डे समारोह में भाग लेती दिखीं. उन्होंने स्वागत भाषण भी दिया, जिसमें स्कूल के उद्देश्य और एनुअल डे की थीम के बारे में बताया गया. 

सैफ अली खान ने भी किया पार्टिसिपेट

f

एनुअल डे के बाद एक पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को जानवरों को खाना खिलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में सैफ अली खान को भी अपने बेटों के साथ इस फंक्शन में पार्टिसिपेट करते हुए देखा गया. नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल बांद्रा, मुंबई में एक फेमस संस्थान है. जो क्लास 1 से 7 के लिए प्राथमिक और मध्य विद्यालय की शिक्षा देता है. एनएमजेएस में प्री-स्कूलर्स और किंडरगार्टन के लिए 30,000 वर्ग फुट की अलग सुविधा भी है. इसके अलावा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (डीएआईएस) भी चलाते हैं, जो क्लास 8 से 12 तक हाई स्कूल की शिक्षा देता है. 

स्कूल में पढ़ाई का बेहतर माहौल

करीना कपूर, सैफ अली खान (1)

स्कूल में बच्चों को एक बेहतर पढ़ाई का माहौल मिलने वाला है. जिसमें उन्हें उनके टैलेंट के साथ-साथ मूल्यों को भी और बेहतर किया जाएगा. एनएमएजेएस परिसर को प्रसिद्ध आर्किटेक्ट, पर्किन्स एंड विल द्वारा डिजाइन किया गया है और यह लीटन द्वारा निर्मित है. स्कूल को काफी बढ़िया तरीके से डेकोरेट किया है. जहां पर अलग-अलग तरह के पोस्टर लगाए है. 

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस के लिए राज कपूर ने सिगरेट से खुद को जलाया, रातभर रोते रहते थे हो गई थी ऐसी हालत

 

 

 

 

Entertainment News Mukesh Ambani kareena kapoor khan Saif Ali Khan nita ambani Jehangir Ali Khan Asias Richest Person Mukesh Ambani prithvi ambani mukesh ambani grandson मनोरंजन न्यूज़ Nita Mukesh Ambani Junior School
      
Advertisment