Year Ender 2024: इन टीवी शो ने लूटी लाइमलाइट, हर साल की तरह इस साल भी किया लोगों के दिलों पर कब्जा

साल 2024 बस तीन दिनों में खत्म होने वाला है. जिसके बाद नया साल 2025 शुरू होने वाला है. वहीं इस साल कुछ टीवी शो ऐसे थे. जिन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया है. 

author-image
Nidhi Sharma
New Update
टीवी शो

टीवी शो

साल 2024 किसी के लिए अच्छा रहा, तो किसी के लिए बुरा रहा. वहीं तो किसी के लिए यह साल ठीक-ठीक रहा. वहीं साल 2025 शुरू होने वाला है. जिसको लेके हर किसी की चाहत है कि यह है कि ये साल काफी बढ़िया जाए और हर किसी के जीवन में खुशियां देकर जाएं. वहीं इस साल कुछ शो ऐसे आए. जिन्होंने अपनी छाप लोगों के दिलों में छोड़ दी, तो कुछ ऐसे आए. जिन्होंने कुछ टाइम बाद ही अपनी वापसी कर ली है. लेकिन कुछ शो आज भी ऐसे है. जिन्होंने अपनी छाप आज भी लोगों के दिलों में बना रखी है और शायद आने वाले कई सालों तक अपनी छाप लोगों के दिल में रखेंगे. आइए आपको बताते है कि ऐसे कौन से शो हैं जिन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. 

Advertisment

अनुपमा

सुमन इंदौरी

राजन शाही का फेमस शो अनुपमा 2020 से ही लोगों के दिलों में राज कर रहा है और फैंस को आज भी ये शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इस शो में रूपाली गांगुली यानी की अनुपमा की कहानी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो में महिला सशक्तिकरण, तलाक और पुनर्विवाह वाले मुद्दे लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है. 

ये रिश्ता क्या कहलाता है

सुमन इंदौरी

राजन शाही का मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है 2009 से ही लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. यह शो काफी टाइम से लंबे टाइम तक चलने वाले शो में से एक है. इस शो में परिवार और रिश्तों के बारे में ध्यान दिया जाता है. शो ने फैंस के साथ काफी लंबे टाइम से तालमेल बिठा रखा है और हर मोड़ के साथ फैंस का इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है. 

भाभीजी घर पर हैं

सुमन इंदौरी

संजय कोहली और बिनैफर कोहली के एडिट II द्वारा निर्मित, इस शो को भारतीय टेलीविजन में कॉमेडी शो के रूप में देखा गया है. यह शो दो पड़ोसी परिवार तिवारी और मिश्रा के आस-पास घूमती रहती है. शो ने हर एपिसोड में फैंस को हंसने पर मजबूर किया है.

उड़ने की आशा

सुमन इंदौरी

राहुल कुमार तिवारी का शो उड़ने की आशा भी काफी ज्यादा बढ़िया चल रहा है. शो टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर ही टिका हुआ है. यह शो दो किरदारों के बीच घूम रहा है दो अपने सपनों को हासिल करने के लिए ऊंची उड़ान भरना चाहते हैं. शो अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए काफी ज्यादा फेमस है और लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रहा है.

सुमन इंदौरी

सुमन इंदौरी

 सुमन इंदौरी टीवी पर एक रोमांटिक ड्रामा है. शो का प्रीमियर 3 सितंबर 2024 को कलर्स टीवी पर हुआ था. यह शो सुमन और मित्तल परिवार के साथ सुलह करने और उन्हें अपनी बड़ी भाभी को बचाने की उसकी खोज के इर्द-गिर्द घूमता है. यह शो अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है.

ये भी पढ़ें- सलमान खान का ये डायलॉग सुनकर ठनकेगा लॉरेंस बिश्नोई का माथा! 'सिकंदर' के टीजर ने आते ही मचा दी धूम

 

suman indori serial Year Ender 2024 udne ki asha Yeh Rishta Kya Kehlata Hai indian tv shows bhabhiji ghar par hai tv shows Hindi TV Shows latest entertainment news Anupama मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment