साल 2024 किसी के लिए अच्छा रहा, तो किसी के लिए बुरा रहा. वहीं तो किसी के लिए यह साल ठीक-ठीक रहा. वहीं साल 2025 शुरू होने वाला है. जिसको लेके हर किसी की चाहत है कि यह है कि ये साल काफी बढ़िया जाए और हर किसी के जीवन में खुशियां देकर जाएं. वहीं इस साल कुछ शो ऐसे आए. जिन्होंने अपनी छाप लोगों के दिलों में छोड़ दी, तो कुछ ऐसे आए. जिन्होंने कुछ टाइम बाद ही अपनी वापसी कर ली है. लेकिन कुछ शो आज भी ऐसे है. जिन्होंने अपनी छाप आज भी लोगों के दिलों में बना रखी है और शायद आने वाले कई सालों तक अपनी छाप लोगों के दिल में रखेंगे. आइए आपको बताते है कि ऐसे कौन से शो हैं जिन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई.
अनुपमा
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/V5t0uIUtoDW2LghdJ6F3.jpg)
राजन शाही का फेमस शो अनुपमा 2020 से ही लोगों के दिलों में राज कर रहा है और फैंस को आज भी ये शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इस शो में रूपाली गांगुली यानी की अनुपमा की कहानी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो में महिला सशक्तिकरण, तलाक और पुनर्विवाह वाले मुद्दे लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/8QmGXHL9s3PQMuULMWWQ.jpg)
राजन शाही का मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है 2009 से ही लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. यह शो काफी टाइम से लंबे टाइम तक चलने वाले शो में से एक है. इस शो में परिवार और रिश्तों के बारे में ध्यान दिया जाता है. शो ने फैंस के साथ काफी लंबे टाइम से तालमेल बिठा रखा है और हर मोड़ के साथ फैंस का इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है.
भाभीजी घर पर हैं
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/uHqKduUwAFE8jJbfkUfC.jpg)
संजय कोहली और बिनैफर कोहली के एडिट II द्वारा निर्मित, इस शो को भारतीय टेलीविजन में कॉमेडी शो के रूप में देखा गया है. यह शो दो पड़ोसी परिवार तिवारी और मिश्रा के आस-पास घूमती रहती है. शो ने हर एपिसोड में फैंस को हंसने पर मजबूर किया है.
उड़ने की आशा
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/GFvmi8KK3SjdSdU619YF.jpg)
राहुल कुमार तिवारी का शो उड़ने की आशा भी काफी ज्यादा बढ़िया चल रहा है. शो टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर ही टिका हुआ है. यह शो दो किरदारों के बीच घूम रहा है दो अपने सपनों को हासिल करने के लिए ऊंची उड़ान भरना चाहते हैं. शो अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए काफी ज्यादा फेमस है और लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रहा है.
सुमन इंदौरी
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/guQ1b9d2XsoKo9TmWaTg.jpg)
सुमन इंदौरी टीवी पर एक रोमांटिक ड्रामा है. शो का प्रीमियर 3 सितंबर 2024 को कलर्स टीवी पर हुआ था. यह शो सुमन और मित्तल परिवार के साथ सुलह करने और उन्हें अपनी बड़ी भाभी को बचाने की उसकी खोज के इर्द-गिर्द घूमता है. यह शो अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- सलमान खान का ये डायलॉग सुनकर ठनकेगा लॉरेंस बिश्नोई का माथा! 'सिकंदर' के टीजर ने आते ही मचा दी धूम